Jharkhand GK In Hindi

Q 11. पलामू का चेरो राज्य कब स्थापित किया गया था ?

(A) 1598 ई.
(B) 1490 ई.
(C) 1567 ई.
(D) 1572 ई.

Q 12. झारखण्ड में कोल विद्रोह कब हुआ था ?

(A) 1800
(B) 1817
(C) 1818
(D) 1820

Q 13. झारखण्ड में चुआर विद्रोह किस स्थान पर हुआ था ?

(A) मानभूम में
(B) बड़ाभूम में
(C) सिंहभूम में
(D) पंचेत में

Q 14. झारखण्ड की किस जनजाति का प्रधान देवता "सिंगबोंगा" हैं ?

(A) खड़िया
(B) मुण्डा
(C) बेदिया
(D) बिरहोर

Q 15. झारखण्ड की किस जनजाति में एक पत्नी विवाह प्रचलित हैं ?

(A) उरॉंव
(B) संथाल
(C) मुण्डा
(D) खरवार

Q 16. झारखंड में कितने प्रतिशत खनिज भंडार संचित हैं ?

(A) 73 %
(B) 75 %
(C) 80 %
(D) 54 %

Q 17. हर्षवर्द्धन (606-47 ई. ) के विस्तृत साम्राज्य में कौन सा छोटा राज्य शामिल था ?

(A) वनवासी
(B) तलकाड
(C) काजाँगल
(D) इनमें से कोई नहीं

Q 18. झारखण्ड राज्य की सबसे प्रदूषित नदी कौन सी है ?

(A) फल्गु नदी
(B) सकटी नदी
(C) कोआ नदी
(D) दामोदर नदी

Q 19. उड़ीसा के किस शासक ने झारखंड के कुछ भाग पर कब्जा कर कुछ वर्षों के लिए अपना शासन स्थापित किया ?

(A) कपिलेंद्र गजपति
(B) हर्षवर्धन
(C) सम्राट अशोक
(D) इनमें से कोई नहीं

Q 20. पद्मश्री सम्मान से सम्मानित झारखंड के प्रथम आदिवासी का क्‍या नाम है ?

(A) ठेबले उरांव
(B) जुएल लकड़ा
(C) जयपाल सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं