Home / Hindi Web / MCQ Feed / 3835

MCQ Feed

Q. निम्नलिखित संख्या श्रेणियों में प्रश्नचिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा ?
12, 6.5, 7.5, 12.75, 27.5, ?

(A) 65.5
(B) 58.25
(C) 71.25
(D) 55.75

Q. एक सम बहुभुज का आंतरिक कोण 140 डिग्री है। तो उसकी भुजाओं की संख्या कितनी है।

(A) 7
(B) 8
(C) 9
(D) 10

Q. आलस का विलोम शब्द क्या होगा?

(A) आलसी
(B) सुस्त
(C) परिश्रमी
(D) भूलना

Q. इनमे से किसकी वर्तनी शुद्ध है|

(A) दुश्शासन
(B) निस्सन्देह
(C) दुश्शासन व निस्सन्देह दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं

Q. 20 1/2 + 30 1/3 - 15 1/6 का मान है 

(A) 34 1/6
(B) 35 2/3
(C) 35 5/6
(D) 45 1/3

Q. गुरुत्वाकर्षण बल क्या है?

(A) विकर्षण
(B) वैदुयतांक बल
(C) संरक्षित
(D) असंरक्षित

Q. महासागर में जलधारा के होने से क्या मुख्य प्रभाव पड़ता है?

(A) जल साफ रहता है
(B) जल गन्दा हो जाता है
(C) जल खारे से मीठा हो जाता है
(D) इनमे से कोई नहीं

Q. आप कार में जा रहे है यदि आसमान से बिजली गिरने वाली हो तो आप सुरक्षित रहने के लिए क्या करेंगे?

(A) कार की खिडकिया बंद कर लेगे
(B) कार की खिडकिया खोल लेंगे
(C) उतर कर कार से दूर भाग जायेंगे
(D) इनमे से कोई नही

Q. 1857 के विद्रोह के दौरान दिल्ली में विद्रोह का सैन्य-नेतृत्व किसने किया?

(A) बख्त खाँ
(B) लियाकत अली
(C) बहादुरशाह II 'जफर'
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. प्रायद्वीपीय भारत का दक्षिणी बिंदु, अर्थात कन्याकुमारी है

(A) कर्क राशि के उत्तर के उत्तर में
(B) भूमध्य रेखा के दक्षिण में
(C) मकर के दक्षिण में
(D) भूमध्य रेखा के उत्तर