Home / Hindi Web / MCQ Feed / 3837

MCQ Feed

Q. सुंदरवन का डेल्टा कोनसी नदी बनाती है?

(A) गंगा
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) गंगा-ब्रह्मपुत्र
(D) नर्मदा-ताप्ती

Q. पुरुषो की आवाज से महिला की आवाज पतली होती है क्योकि?

(A) महिला का तारत्व अधिक होता है
(B) महिला का तारत्व कम होता है
(C) महिला व पुरुषो का तारत्व समान होता है
(D) इनमे से कोई नही

Q. पोधों में डिजीज का अध्ययन और संक्रमण साथ पोधों के प्रतिरोध या कोप को किस तरीके से पुकारा जाता है?

(A) पेथोलोजी
(B) फिजियोलोजी
(C) फाइटोपेथोलोजी
(D) फोटोमोरफोजेनेसीस

Q. भारत की सबसे बड़ी सुरंग जवाहर सुरंग किस राज्य में अवस्थित है?

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) जम्मू कश्मीर
(D) पश्चिम बंगाल

Q. निम्नलिखित में से कोनसा भारतीय राज्य कर्क रेखा के उतर में स्थित है?

(A) मणिपुर
(B) मिजोरम
(C) त्रिपुरा
(D) झारखंड

Q. निम्नलिखित को सही सुमेलित करें
सूची l 	सूची ll
(खोजकर्ता) 	(स्थल )
A.यज्ञ दत्त शर्मा 	1.आलमगीरपुर
B.एस आर राव 	2.कुणाल
C.सुरजभान 	3.मीताथल
D.आर एस बिष्ट 	4.बालाकोट

(A) A-1, B-2, C-3, D-4
(B) A-2, B-1, C-4, D-3
(C) A-1, B-2, C-4, D-3
(D) A-2-B-1-C-3-D-4

Q. निम्नलिखित में से किस राज्य से होकर कर्क रेखा नही गुजरती है?

(A) ओडिशा
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) प. बंगाल

Q. किसी दुकानदार को अपने सामान पर क्रय मूल्य से कितने प्रतिशत अधिक मूल्य अंकित करना चाहिए कि ग्राहकों को 10% छूट देने के बाद भी उसे 26% का लाभ हो ?

(A) 16%
(B) 40%
(C) 30%
(D) 36%

Q. आधुनिक भारत’ में हिन्दू धर्म में पहला सुधार आंदोलन निम्न में से कौन-सा था?

(A) रामकृष्ण मिशन
(B) थियोसोफ़िकल सोसाइटी
(C) आर्य समाज
(D) ब्रह्म समाज

Q. जीएसटी को ______ संशोधन अधिनियम के रूप में पेश किया गया था।

(A) 100
(B) 101
(C) 102
(D) 103