10 Important Hindi MCQs For most of the competitive exams


इस पोस्ट में, Hindi के 10 महत्वपूर्ण MCQs जोड़े गए हैं। ये MCQ कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं। प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प होते हैं और सही उत्तर प्रश्न के नीचे होता है। आप MCQ Feed में अन्य प्रश्न जान सकते हैं। आप अन्य छात्रों की मदद करने के लिए इस वेबसाइट में प्रश्न भी जोड़ सकते हैं।
Que 1: (अ) रेखाचित्र और संस्मरण के बीच की विभाजक रेखा बहुत सूक्ष्म है
(ब) इनमे से ये दोनों परस्पर अंतर्भुक्त हो जाते है।

(A) ‘अ’, ‘ब’ दोनों सही है
(B) ‘ब’ सही ‘अ’ गलत
(C) ‘अ’, ‘ब’ दोनों गलत है
(D) ‘अ’ सही ‘ब’ अंशतः सही है

Correct Ans: A

Que 2: (अ) ‘छायावाद’ राष्ट्रीय सांस्कृतिक जागरण की काव्यात्मक अभिव्यक्ति है।
(ब) छायावाद का सीधा संबंध स्वाधीनता आन्दोलन से है

(A) ‘अ’ और ‘ब’ दोनों सही है
(B) ‘अ’ पूर्णतः और ‘ब’ अंशतः सही है
(C) ‘अ’ गलत और ‘ब’ सही है
(D) ‘अ’ और ‘ब’ दोनों अंशतः सही है

Correct Ans: A

Que 3: मैथली का विकास किस अपभ्रंश से माना जाता है ?

(A) शौरसैनी अपभ्रंश
(B) मागधी अपभ्रंश
(C) अर्धमागधी अपभ्रंश
(D) महारष्ट्री अपभ्रंश

Correct Ans: B

Que 4: कीर्तिलता किस भाषा की रचना है ?

(A) अवहट्ट
(B) अपभ्रंश
(C) मैथिली
(D) ब्रज

Correct Ans: A

Que 5: भारतेन्दु के अनुसार हिन्दी नयी चाल में कब ढली ?

(A) 1880 में
(B) 1857 में
(C) 1873 में
(D) 1860 में

Correct Ans: C

Que 6: इनमें कौन ‘तार सप्तक’ कवि नहीं है ?

(A) रामविलास शर्मा
(B) गजानन माधव ‘मुक़्तिबोध’
(C) शमशेर बहादुर सिंह
(D) भारतभूषण अग्रवाल

Correct Ans: C

Que 7: दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा, मद्रास की स्थापना किसने की ?

(A) सी राजगोपालचारी
(B) महात्मा गाँधी
(C) मोटूरि सत्यनारायाण
(D) विनोबा भावे

Correct Ans: B

Que 8: ‘छायावाद का पतन’ किस लेखक की कृति है ?

(A) शान्तिप्रिय द्धिवेदी
(B) रामविलास शर्मा
(C) विजयदेव नारायण
(D) देवराज

Correct Ans: D

Que 9: निम्नलिखित में से अर्थालंकार कौन-सा है ?

(A) प्रतिवस्तूपमा
(B) अनुप्रास
(C) यमक
(D) वक्रोक्ति

Correct Ans: A

Que 10: वृन्द- सतसई की विषयवस्तु क्या है ?

(A) नायिका-भेद
(B) श्रृंगार
(C) नीति
(D) भक्ति

Correct Ans: C

हमें उम्मीद है कि आपको ये सवाल पसंद आए होंगे। आप इस लेख को व्हाट्सएप पर अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं। इस लेख को व्हाट्सएप पर साझा करने के लिए पोस्ट के नीचे और ऊपर व्हाट्सएप आइकन पर क्लिक करें। आप अपने विचार कमेंट सेक्शन में साझा कर सकते हैं।
Tags: Hindi MCQs, Hindi MCQs for competitive exams



Login to add Comments.