10 Important Hindi MCQs For most of the competitive exams


इस पोस्ट में हिंदी के 10 महत्वपूर्ण MCQs प्रश्नों को जोड़ा गया है जो पुलिस कांस्टेबल पुलिस SI ASI एवं TET CTET की परीक्षा में पूछे जाते हैं। प्रत्येक प्रश्न के चार उत्तर हैं प्रश्न का सही उत्तर प्रश्न के नीचे दिया गया है। तो चलिए इन प्रश्नों को सीखते हैं
Que 1: राम की शक्ति पूजा’ के रचनाकार  कौन है

(A) रामधारी सिंह 'दिनकर'
(B) सुमित्रानन्दन पंत
(C) सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला'
(D) मैथलीशरण गुप्त

Correct Ans: C

Que 2: निम्नलिखित से कौंन-सा कवि हास्यरस  नहीं है ?

(A) सुरेंद्र शर्मा
(B) काका हाथरसी
(C) ओमप्रकाश 'आदित्य'
(D) गिरजा कुमार माथुर

Correct Ans: D

Que 3: हिंदी गजल लेखक का कार्य किसने प्रारंभ किया ?

(A) गोपालदास 'नीरज़'
(B) हुल्लड़ मुरादाबादी
(C) दुष्यन्त कुमार
(D) हरिवंशराय बच्चन

Correct Ans: C

Que 4: निम्नलिखित में से कौन-सी रचना खड़ी बोली की है

(A) सूरदास
(B) पदमावत
(C) साकेत
(D) कवितावली

Correct Ans: C

Que 5: बिहारी सतसई’ के रचयिता कौन हैं ?

(A) सूरदास
(B) केशवदास
(C) बिहारीलाल
(D) तुलसीदास

Correct Ans: C

Que 6: निम्न में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है ?

(A) मुझे भारी प्यास लगी है
(B) उसने गालियाँ निकली
(C) मुझे ईश्वर पर विश्वास है
(D) हमें सावधानी लेनी होगी

Correct Ans: C

Que 7: शाश्वत’ का विलोम है

(A) सदैव
(B) अनश्वर
(C) नश्वर
(D) रहस्मय

Correct Ans: C

Que 8: ‘मोक्ष की इच्छा रखने वाला’ कहलाता है

(A) संन्यासी
(B) तपस्वी
(C) मुमुक्षु
(D) योगी

Correct Ans: C

Que 9: ‘उस चित्र कोई उठाओ जो हुसैन का बनाया हुआ है|’ इस वाक्य में रेखांकित उपवाक्य है

(A) संज्ञा उपवाक्य
(B) विश्लेषण उपवाक्य
(C) क्रिया विशेषण उपवाक्य
(D) प्रधान उपवाक्य

Correct Ans: B

Que 10: ‘नीलकंठ’ में कौन-सा समास होता है ?

(A) द्वन्द्व समास
(B) द्विगु समास
(C) बहुव्रीहि समास
(D) कर्मधारय समास

Correct Ans: C

आशा करते हैं आपको यह प्रश्न पसंद आए होंगे आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप पर शेयर कर सकते हैं शेयर करने के लिए व्हाट्सएप पर आइकन पर क्लिक करें । आप इस आर्टिकल पर comment section अपने विचार रख सकते हैं ।
Tags: Hindi mcqs, hindi me mcqs, police mcqs in hindi, police constable mcqs in hindi, tet mcqs in hindi, tet hindi mcqs , hindi me mcqs, mcq buddy, blog , reading blog, mcqs blog, hindi question, question of hindi, police hindi question



Login to add Comments.