10 Important Politics MCQs in Hindi for most of the Competitive Exams


इस पोस्ट में Politics विषय के 10 बहुत महत्व पूर्ण प्रश्नों को जोड़ा गया है जो ज्यादातर सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। आप इस विषय पर और भी बहुत सारे प्रश्न सीख सकते हैं। MCQ Feed पर क्लिक करे। प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प हैं और प्रश्न का सही उत्तर उसके नीचे दिया गया है।
Que 1: व्यक्तिगत स्वतंत्रता के लिए निम्नलिखित में से कौन सा लेख (Writ) सर्वाधिक महत्व का है?

(A) मेन्डेमस (Mandamus)
(B) क्वो वारण्टो (Quo Warranto)
(C) सरसियोरारी (Certiorari)
(D) हैबियस कॉर्पस (Habeas Corpus)

Correct Ans: D

Que 2: भारतीय संविधान में 'आपातकालीन' की अवधारणा किस देश से ली गई है ?

(A) कनाडा
(B) आयरलैण्ड
(C) इटली
(D) जर्मनी

Correct Ans: D

Que 3: राज्य सूची के किसी विषय को राष्ट्रीय महत्व का घोषित कर सकती है ?

(A) विधान सभा के अनुमोदन द्वारा
(B) राष्ट्रपति द्वारा
(C) लोक सभा के 2/3 बहुमत द्वारा
(D) राज्य सभा अपने उपस्थित सदस्यों के दो-तिहाई बहुमत वोट द्वारा

Correct Ans: C

Que 4: राज्य का मन्त्रिपरिषद् सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी है ?

(A) राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री
(C) विधान सभा
(D) विधान सभा अध्यक्ष

Correct Ans: C

Que 5: राष्ट्रीय विकास परिषद् का अध्यक्ष होता है ?

(A) प्रधानमंत्री
(B) वित्त मंत्री
(C) गृहमंत्री
(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Ans: A

Que 6: भारतीय संविधान कब अंगीकृत किया गया ?

(A) 15 अगस्त, 1947 को
(B) 26 नवम्बर, 1948 को
(C) 26 नवम्बर, 1949 को
(D) 26 जनवरी, 1952 को

Correct Ans: C

Que 7: भारतीय संविधान में वित्त आयोग की नियुक्ति का प्रावधान किस अनुच्छेद के अन्तर्गत किया गया है ?

(A) अनुच्छेद 324
(B) अनुच्छेद 280
(C) अनुच्छेद 315
(D) अनुच्छेद 125

Correct Ans: B

Que 8: भारत के राष्ट्रपति को पद से हटाया जा सकता है ?

(A) भारत के प्रधानमंत्री द्वारा
(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(C) संसद द्वारा
(D) लोक सभा द्वारा

Correct Ans: C

Que 9: कोई भी व्यक्ति लोक सभा का चुनाव लड़ सकता है, यदि उसकी आयु हो ?

(A) 21 वर्ष
(B) 25 वर्ष
(C) 30 वर्ष
(D) 35 वर्ष

Correct Ans: B

Que 10: राज्य सरकार को बर्खास्त किया जा सकता है ?

(A) राज्यपाल की सिफारिश पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा
(B) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
(C) राज्यपाल द्वारा
(D) प्रधानमंत्री द्वारा

Correct Ans: A

हमे उम्मीद है आपको ये प्रश्न पसंद आए होंगे। हम आशा करते हैं की आप इन प्रश्नों को अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंगे ऐसा करने से ये उनके लिए भी अच्छा साबित हो सकता है। आप सुरक्षित रहे और MCQ Buddy पर पढ़ाई करते रहे।
Tags: Mcqs on politics, politics mcqs in hindi, MCQs on Political science in Hindi, hindi political science MCQs, MCQs on politics in hindi, political science MCQs in hindi



Login to add Comments.