20 Important History MCQs in hindi for all competitive examinations


इस पोस्ट में, History के 20 महत्वपूर्ण MCQs जोड़े गए हैं। ये MCQ कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं। प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प होते हैं और सही उत्तर प्रश्न के नीचे होता है। आप MCQ Feed में अन्य प्रश्न जान सकते हैं। आप अन्य छात्रों की मदद करने के लिए इस वेबसाइट में प्रश्न भी जोड़ सकते हैं।
Que 1: भारत को स्वतन्त्रता प्राप्त हुई थी ?

(A) 2 अक्टूबर, 1869
(B) 14 नवम्बर, 1889
(C) 15 अगस्त, 1947
(D) 26 जनवरी,1950

Correct Ans: C

Que 2: होमरूल आन्दोलन किसके द्वारा चलाया गया था ?

(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) एनी बेसेन्ट
(C) सरोजिनी नायडू
(D) महात्मा गांधी

Correct Ans: B

Que 3: जब भारत को स्वतन्त्रता प्राप्त हुई तो उस समय वायसराय थे ?

(A) लॉर्ड वेवल
(B) लॉर्ड माउन्टबेटन
(C) लॉर्ड लिनलिथगो
(D) लॉर्ड हैलिफैक्स

Correct Ans: B

Que 4: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन किस स्थान पर हुआ ?

(A) कोलकाता (कलकत्ता)
(B) मुम्बई (बम्बई)
(C) चेन्नई (मद्रास)
(D) लाहौर

Correct Ans: B

Que 5: "स्वराज्य मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है." यह कहा था ?

(A) महात्मा गांधी ने
(B) गोखले ने
(C) सुभाष चन्द्र बोस ने
(D) लोकमान्य तिलक ने

Correct Ans: D

Que 6: भारत में अंग्रेजी शिक्षा प्रारम्भ की थी ?

(A) लॉर्ड कर्जन ने
(B) लॉर्ड मैकाले ने
(C) लॉर्ड डलहौजी ने
(D) लॉर्ड माउन्टबेटन ने

Correct Ans: B

Que 7: बंगाल में स्थायी बन्दोवस्त किसने शुरू किया ?

(A) बारेन हेस्टिंग्स
(B) लॉर्ड कार्नवालिस
(C) विलियम बेंटिंक
(D) रॉबर्ट क्लाइव

Correct Ans: B

Que 8: भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के दौरान 'केसरी' का संस्थापक-सम्पादक कौन था ?

(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(C) लाला लाजपत राय
(D) मौलाना आजाद

Correct Ans: A

Que 9: महात्मा गांधी का डांडी मार्च कब प्रारम्भ हुआ था ?

(A) मार्च 1930 में
(B) जून 1930 में
(C) अगस्त 1930 में
(D) सितम्बर 1930 में

Correct Ans: A

Que 10: 'जन गण मन' कब और कहाँ पर सर्वप्रथम गाया गया था ?

(A) 1947, दिल्ली में
(B) 1950, दिल्ली में
(C) 1931, कलकत्ता में
(D) 1911, कलकत्ता में

Correct Ans: D

Que 11: नाइटिंगेल ऑफ इण्डिया के नाम से किसे पुकारा जाता था ?

(A) विजय लक्ष्मी पंडित
(B) मदर टेरेसा
(C) सरोजिनी नायडू
(D) इन्दिरा गांधी

Correct Ans: C

Que 12: गदर पार्टी का नेता कौन था ?

(A) भगतसिंह
(B) लाला हरदयाल
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) वी. डी. सावरकर

Correct Ans: B

Que 13: निम्नलिखित महिलाओं में से कौन अखिल भारतीय कांग्रेस की सर्वप्रथम अध्यक्षा हुई ?

(A) नैली सेनगुप्ता
(B) सरोजिनी नायडू
(C) एनी बेसेन्ट
(D) कमला देवी चट्टोपाध्याय

Correct Ans: C

Que 14: पंजाब में अहमदिया आन्दोलन किसने प्रारम्भ किया ?

(A) सर सैयद अहमद
(B) एस. खुदाबख्श
(C) बदरुद्दीन तैयबजी
(D) मिर्जा गुलाम अहमद

Correct Ans: D

Que 15: भगतसिंह को निम्नलिखित में से किस कारण फाँसी की सजा दी गई थी ?

(A) वन्दे मातरम् आन्दोलन में भाग लेने के कारण
(B) जनरल सांडर्स की हत्या करने के कारण
(C) कलकत्ता षड्यन्त्र में भाग लेने के कारण
(D) जलियाँवाला बाग की घटना में भाग लेने के कारण

Correct Ans: B

Que 16: हड़प्पा सभ्यता की खोज किसने की थी ?

(A) दयाराम साहनी
(B) राखलदास बनर्जी
(C) एम. एम. वत्स
(D) अन्य

Correct Ans: A

Que 17: एशिया में द्वितीय विश्वयुद्ध के पश्चात् अपने को स्वाधीन घोषित करने वाला पहला देश था ?

(A) भारत
(B) इण्डोनेशिया
(C) श्रीलंका
(D) बर्मा

Correct Ans: A

Que 18: अंग्रेजों ने 'फूट डालो और शासन करो' की नीति कब अपनाई ?

(A) 1877 ई. में बाद
(B) 1833 ई. में बाद
(C) 1858 ई. में बाद
(D) 1799 ई. में बाद

Correct Ans: C

Que 19: 13 अप्रैल, 1919 को जलियाँवाला बाग में एक आम सभा आयोजित की गई थी ?

(A) हड़ताल के आयोजन के लिए
(B) लोकप्रिय नेताओं की गिरफ्तारी का विरोध करने के लिए
(C) स्वराज की माँग के लिए
(D) रोलैट कानून (अधिनियम) का प्रतिवाद करने के लिए

Correct Ans: B

Que 20:  ‘सीमान्त गांधी' (Frontier Gandhi) के नाम से कौन जाने जाते थे ?

(A) खुदाई खिदमतगार
(B) रेड शर्ट्स
(C) खान अब्दुल गफ्फार खाँ
(D) लियाकत अली खाँ

Correct Ans: C

हमे उम्मीद है आपको ये प्रश्न पसंद आए होंगे। हम आशा करते हैं की आप इन प्रश्नों को अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंगे ऐसा करने से ये उनके लिए भी अच्छा साबित हो सकता है। आप सुरक्षित रहे और MCQ Buddy पर पढ़ाई करते रहे।
Tags: History MCQs in hindi, important history MCQs, important history question, questions on history in hindi, history MCQs , important history MCQs in hindi



Login to add Comments.