50 Selected Geography MCQ questions in hindi for October 2021


इस पोस्ट में हमने भूगोल के चुने हुए 50 प्रश्नों को रखा है जो परीक्षाओं की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण हैं। भूगोल के प्रश्न लगभग सभी प्रकार की परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। हमारी इस वेबसाइट में भूगोल विषय के हजारों प्रश्न हैं। उन प्रश्नों में से अक्टूबर 2021 के लिए इन प्रश्नों को चुना गया है। तो चलिए सीखते हैं Geography MCQ questions in hindi
Que 1: ज्यूजेन की उत्पत्ति अपरदन के किस कारक के द्वारा होती है?

(A) जल के द्वारा
(B) पवन के द्वारा
(C) दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं

Correct Ans: D

Que 2: पृथ्वी सूर्य के इर्द गिर्द परिक्रमा करती है लगभग-

(A) 365 •12 दिन में
(B) 365• 25 दिन में
(C) 365• 50 दिन में
(D) 365• 75 दिन में

Correct Ans: B

Que 3: निम्नलिखित में से भारत में ही उत्पन्न होने वाली सबसे लम्बी नदी कौन सी है?

(A) ब्रह्मपुत्र
(B) गंगा
(C) यमुना
(D) गोदावरी

Correct Ans: B

Que 4: निम्न में से कौन सा गृह बाह्य गृह नहीं है ?

(A) वरुण
(B) बुध
(C) शनि
(D) अरुण

Correct Ans: B

Que 5: पृथ्वी तथा सूर्य के मध्य सर्वाधिक दूरी किसके दौरान होती है ?

(A) उत्तर अयनांत
(B) अपसौर
(C) दक्षिण अयनांत
(D) उपसौर

Correct Ans: B

Que 6: भारत एक अधिकांश क्षेत्र में खारे पानी के मगरमच्छ दुर्लभ हैं, परन्तु किस क्षेत्र में खारे पानी के मगरमच्छ आम हैं?

(A) अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह
(B) कच्छ का रण
(C) ओडिशा व सुंदरबन
(D) ब्रह्मपुत्र

Correct Ans: C

Que 7: क्षेत्रफल के आधार पर ब्राज़ील के बाद दक्षिण अमेरिका महाद्वीप का दूसरा सबसे बड़ा देश कौन सा है?

(A) कोलंबिया
(B) अर्जेंटीना
(C) पेरू
(D) चिली

Correct Ans: B

Que 8: _______ महासागर में सबसे अधिक द्वीप है?

(A) अटलांटिक महासागर
(B) हिन्द महासागर
(C) प्रशान्त महासागर
(D) लाल सागर

Correct Ans: C

Que 9: अमरीका की खोज किसने की ?

(A) वास्को- डि गामा
(B) अमुं दसेन
(C) कैप्टेन कुक
(D) कोलंबस

Correct Ans: D

Que 10: सतमाला पहाड़ियां किस राज्य में स्थित हैं?

(A) गुजरात
(B) उत्तर प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) राजस्थान

Correct Ans: C

Que 11: विश्व की अपवाह क्षेत्र की दृष्टि से सबसे बड़ी नदी है ?

(A) नील
(B) मिसीसिपी
(C) अमेजन
(D) ब्रह्मपुत्र

Correct Ans: C

Que 12: गारा स्थलाकृति कहाँ मिलती है ?

(A) मरुस्थलों में
(B) यूरोप में
(C) हिमाच्छादित प्रदेश में
(D) डेल्टाई भाग में

Correct Ans: A

Que 13: ओरांव जनजाति किस राज्य से संबंधित है 

(A) राजस्थान
(B) नगालैंड
(C) झारखण्ड
(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Ans: C

Que 14: संगमरमर,_______ का रूपांतरित रूप है।

(A) शेल
(B) बेसाल्ट
(C) चूना पत्थर
(D) बलुआ पत्थर

Correct Ans: C

Que 15: रंग्पो-सिवोक रेललाइन किन दो राज्यों को आपस में जोड़ती है?

(A) अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा
(B) सिक्किम और पश्चिम बंगाल
(C) पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा
(D) अरुणाचल प्रदेश और असम

Correct Ans: B

Que 16: क्रेटर मुख्यतः किस आकृति के होते हैं ?

(A) गोलाकार
(B) लम्बवत
(C) शंक्वाकार
(D) कीपाकार

Correct Ans: D

Que 17: कुजबास कोयला क्षेत्र निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है ?

(A) रूस
(B) कजाकिस्तान
(C) पोलैंड
(D) यूक्रेन

Correct Ans: A

Que 18: भूमध्य सागर और लाल सागर किस नहर के द्वारा जुड़े है?

(A) स्वेज नहर
(B) कील नहर
(C) पनामा नहर
(D) इनमे से कोई नहीं

Correct Ans: A

Que 19: अलमट्टी बांध किस नदी पर स्थित है?

(A) कृष्णा नदी
(B) कावेरी नदी
(C) तुंगभद्रा नदी
(D) मलप्रभा नदी

Correct Ans: A

Que 20: हुण्डरू जलप्रपात है– 

(A) स्वर्ण रेखा नदी पर
(B) कावेरी नदी पर
(C) इन्द्रावती नदी पर
(D) नर्मदा नदी पर

Correct Ans: A

Que 21: अंडमान को निकोबार से कौन सी जलसंधि अलग करती है

(A) 10 डिग्री चैनल
(B) 11 डिग्री चैनल
(C) पाल्क स्ट्रेट
(D) मन्ननार की खाड़ी

Correct Ans: A

Que 22: अमेरिका के किस राज्य में 10 हजार धुआँरों की घाटी पाई जाती है?

(A) टेक्सास
(B) अलास्का
(C) हिमानी
(D) वाशिंगटन

Correct Ans: B

Que 23: किस महाद्वीप को पठारी महाद्वीप कहते हैं ?

(A) यूरोप
(B) अफ्रीका
(C) आस्ट्रेलिया
(D) एशिया

Correct Ans: B

Que 24: काकरापार परियोजना किस नदी से सम्बन्धित है ?

(A) ताप्ती
(B) कृष्णा
(C) तुंगभद्रा
(D) नर्मदा

Correct Ans: A

Que 25: विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौन सा है

(A) एशिया महाद्वीप
(B) यूरोप
(C) उत्तरी अमेरिका
(D) अफ़्रीका

Correct Ans: A

Que 26: किस शहर को पूर्व का प्रवेश द्वार कहा जाता है ?

(A) सिंगापुर
(B) जकार्ता
(C) अदन
(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Ans: B

Que 27: गंगा के जलोढ़ मिट्टी की भूमि सतह के नीचे है, लगभग ?

(A) 600 मी.
(B) 6000 मी.
(C) 800 मी.
(D) 100 मी.

Correct Ans: A

Que 28: विश्व की कौन सी झील, सर्वाधिक लवणीय झील है ?

(A) वॉन झील
(B) सुपीरियर झील
(C) बैकाल झील
(D) मृत झील

Correct Ans: A

Que 29: निम्नलिखित में से कौन सबसे चमकदार ग्रह है ?

(A) मरकरी
(B) वीनस
(C) नेप्च्यून
(D) मार्स

Correct Ans: B

Que 30: पश्चिम की ओर भ्रमण करने वाला ग्रह है ?

(A) अरुण
(B) शनि
(C) यम
(D) वरुण

Correct Ans: A

Que 31: निम्न में से किसने पहली बार कहा कि पृथ्वी गोल है ?

(A) अरिस्टोटल
(B) स्ट्राबो
(C) कॉपरनिकस
(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Ans: A

Que 32: भारत के अंदमान व निकोबार द्वीप की समुद्री सीमा किसके साथ लगती है?

(A) थाईलैंड
(B) थाईलैंड और इंडोनेशिया
(C) थाईलैंड, श्रीलंका और इंडोनेशिया
(D) थाईलैंड और श्रीलंका

Correct Ans: B

Que 33: पुष्कर घाटी से निकलने के बाद लूनी नदी कहाँ समाप्त होती है?

(A) साबरमती की सहायक नदी
(B) कच्छ के रण
(C) अरब सागर
(D) माउंट आबू

Correct Ans: B

Que 34: भारत में खारे पानी की सबसे बड़ी तटीय झील कौन सी हैं ?

(A) साम्भर झील
(B) कोडाइकनाल झील
(C) थोल झील
(D) चिल्का झील

Correct Ans: D

Que 35: नार्वे में अर्द्धरात्रि के समय सूर्य कब दिखाई देता है ?

(A) 12 अगस्त
(B) 21 जून
(C) 21 जुलाई
(D) 21 मार्च

Correct Ans: B

Que 36: सिन्धु नदी की कौन सी सहायक नदी मानसरोवर झील से निकलती है?

(A) व्यास
(B) झेलम
(C) सतलुज
(D) रावी

Correct Ans: C

Que 37: प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र (PTWC) ___ पर स्थित है:

(A) हवाई
(B) कुक द्वीप
(C) अलास्का
(D) समोआ

Correct Ans: A

Que 38: निम्नलिखित में से विश्व का सबसे संकरा जलडमरूमध्य कौन सा है?

(A) टार्टर जलडमरूमध्य
(B) बाब-एल-मंदेब
(C) डरडेनेल्स जलडमरूमध्य
(D) फोवेक्स जलडमरूमध्य

Correct Ans: A

Que 39: निम्न देशों में सबसे अधिक जनसंख्या किसकी है ?

(A) जापान
(B) इण्डोनेशिया
(C) सूडान
(D) पाकिस्तान

Correct Ans: B

Que 40: इनमे से कौन सा विश्व में दूसरे स्थान पर सबसे बड़ा महासागर है?

(A) आर्कटिक महासागर
(B) प्रशांत महासागर
(C) अटलांटिक महासागर
(D) हिंद महासागर

Correct Ans: C

Que 41: विश्व की सबसे तेज बहने वाली महासागरीय जलधारा है ?

(A) क्यूराइल जलधारा
(B) लेब्रोडोर जलधारा
(C) गल्फस्ट्रीम जलधारा
(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Ans: C

Que 42: कार्ल पियर्सन का सहसंबंध गुणांक किससे है?

(A) समान्तर माध्य
(B) गुणोत्तर माध्य
(C) हरात्मक माध्य
(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Ans: B

Que 43: शनि ग्रह का सबसे बड़ा उपग्रह है ?

(A) टाइटन
(B) लापेट्स
(C) टेलेस्टो
(D) एटलस

Correct Ans: A

Que 44: मानव भूगोल का पिता निम्नलिखित में से किसको कहा जाता है ?

(A) कार्ल रिटर
(B) जीन ब्रून्श
(C) हम्बोल्ट
(D) हिप्पार्कस

Correct Ans: A

Que 45: पृथ्वी के केंद्र की ओर जाने पर किसी वस्तु का वज़न :

(A) बढेगा
(B) कम होगा
(C) समान रहेगा
(D) अनंत हो जाएगा

Correct Ans: B

Que 46: निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में आन्तरिक जलमार्ग का सर्वाधिक विकास हुआ है ?

(A) दक्षिण अमेरिका
(B) उत्तर अमेरिका
(C) एशिया
(D) यूरोप

Correct Ans: D

Que 47: चाप झील तथा विसर्प नदी घाटी के किस भाग के लक्षण है ?

(A) मध्य मार्ग
(B) ऊपरी मार्ग
(C) निचला मार्ग
(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Ans: A

Que 48: विश्व के किस महाद्वीप में आदिम जातियों की सवाधिक जनसंख्या पायी जाती है ?

(A) एशिया
(B) अफ्रीका
(C) यूरोप
(D) ऑस्ट्रेलिया

Correct Ans: B

Que 49: निम्न में से किस राज्य में प्रत्यावर्ती मानसून का अधिक प्रभाव होता है ?

(A) उड़ीसा
(B) पंजाब
(C) तमिलनाडु
(D) पश्चिम बंगाल

Correct Ans: C

Que 50: ज्योग्राफी' (Geography) के शाब्दिक अर्थ के आधार पर भूगोल की परिभाषा की गई है - 

(A) भूगोल वह विज्ञान है जो पृथ्वी के धरातल का अध्ययन करता है
(B) भूगोल वह विज्ञान है जो पृथ्वी तथा मानव के अंतर्संबंधों का अध्ययन करता है
(C) भूगोल वह विज्ञान है जो मानवीय एवं प्राकृतिक विषमता का अध्ययन करता है
(D) इसमें से कोई नहीं

Correct Ans: A

आपको ये प्रश्न geography MCQs in hindi कैसे लगे? आशा करते हैं आप इन्हे पसंद करते हैं। हम चाहते हैं की आप इन प्रश्नों geography question in hindi को अपने दोस्तो से साथ भी शेयर करे जिससे की वो भी इन प्रश्नों का लुत्फ उठा सके। इसी तरह के और भी प्रश्न सीखते रहने के लिए हमारी वेबसाइट MCQ Buddy को बारबार देखते रहे। जय हिंद
Tags: Geography MCQs in hindi, hindi Geography, geography in hindi, Geography MCQs in hindi,



Login to add Comments.