50 Selected history MCQ questions for November 2021


हमने इस पोस्ट में 50 चुने हुए इतिहास के प्रश्नों को जोड़ा है। यह प्रश्न ज्यादातर सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाते हैं प्रश्नों के सही उत्तर नीचे दिए गए हैं अगर आप इतिहास के और ज्यादा प्रश्नों को पढ़ना चाहते हैं तो आप एमसीक्यू फीड में पढ़ सकते हैं।
Que 1: ऋग्वेद कितने मण्डलों में विभक्त हैं ?

(A) सात
(B) आठ
(C) बारह
(D) दस

Correct Ans: D

Que 2: बाबुविवाह" पुस्तक किसने लिखी है

(A) राजा राममोहन राय
(B) पंडित रामबाई
(C) ईश्वर चंद्र विद्यासागर
(D) रवींद्रनाथ टैगोर

Correct Ans: C

Que 3: किस वंश के शासकों ने मंदिरों एवं ब्राह्यणों को सबसे अधिक ग्राम अनुदान में दिया था ?

(A) गुप्त वंश
(B) प्रतिहार
(C) राष्ट्रकूट
(D) पाल वंश

Correct Ans: A

Que 4: करो या मरो का मन्त्र किसने दिया ?

(A) पी. सी. राय
(B) जे. सी. बोस
(C) सी. वी. रमन
(D) महात्मा गाँधी

Correct Ans: D

Que 5: निम्नलिखित में से किस आंदोलन में महात्मा गाँधी ने पहली बार भूंख हडताल का प्रयोग हथियार के रूप में किया था ?

(A) असहयोग आंदोलन
(B) राउलट सत्याग्रह
(C) अहमदाबाद की हड़ताल
(D) बारदोली सत्याग्रह

Correct Ans: C

Que 6: निम्नलिखित में ऋग्वेद की शाखा है:-

(A) शौनक
(B) अश्वलायन
(C) संखायन
(D) शाकल

Correct Ans: D

Que 7: विश्व का पहला गणतन्त्र वैशाली में किसके द्वारा स्थापित किया गया था ?

(A) मौर्य
(B) नन्द
(C) गुप्त
(D) लिच्छवी

Correct Ans: D

Que 8: "स्वदेशी " पत्र के संपादक थे ?

(A) फिरोजशाह मेहता
(B) मदन मोहन मालवीय
(C) तेज बहादुर सप्रू
(D) गोपाल कृष्ण गोखले

Correct Ans: A

Que 9: रोमन साम्राज्य के साथ भारत का व्यापार रोम पर किसके द्वारा आक्रमण के साथ समाप्त हो गया?

(A) अरबोंद्वारा
(B) हंगेरियाइयोंद्वारा
(C) हूणोंद्वारा
(D) तुर्कोंद्वारा

Correct Ans: C

Que 10: महावीर स्वामी ने अपना प्रथम उपदेश कहा पर दिया था ?

(A) पाटलिपुत्र में
(B) अवंति में
(C) श्रीवास्ती में
(D) राजगृह ( विपुलचल पहाड़ियों पर )

Correct Ans: D

Que 11: किस यज्ञ में वैदिक काल में सुरा का प्रयोग किया जाता था?

(A) सौत्रामणि
(B) राजसूय
(C) पुत्रेष्टि
(D) अश्वमेध

Correct Ans: A

Que 12: श्वेताम्बर और दिगम्बर किस धर्म के हैं?

(A) बौद्धमत
(B) जैनमत
(C) हिन्दुत्व
(D) सिक्खमत

Correct Ans: B

Que 13: स्वतंत्रता प्राप्ति के समय महात्मा गाँधी थे ? 

(A) कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य
(B) कांग्रेस के अध्यक्ष
(C) कांग्रेस के सदस्य नहीं थे
(D) कांग्रेस के महासचिव

Correct Ans: C

Que 14: आर्यों मेंः ? 

(A) विवाह प्रथा प्रचलित नहीं थी
(B) बाल-विवाह की प्रथा थी
(C) विवाह की प्रथा थी
(D) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं

Correct Ans: C

Que 15: हसन निजामी और फख ए मुदब्बिर किसके दरबारी कवि थे?

(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) बलबन
(D) अलाउद्दीन खिलजी

Correct Ans: A

Que 16: भारत का प्रथम गवर्नर जनरल था

(A) लॉर्ड एमहर्स्ट
(B) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(C) सर चार्ल्स मेटकाफ
(D) रॉबर्ट क्लाइव

Correct Ans: B

Que 17: अब्दुल कादिर बदायूँनी, नकीब खान और थानेश्वर किसके दरबार में थे?

(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब

Correct Ans: A

Que 18: कांग्रेस की अध्यक्षता करने वाली प्रथम महिला कौन थी?

(A) एनिबेसेंट
(B) सरोजिनी नायडू
(C) सुचेता कृपलानी
(D) एम एस सुबलक्ष्मी

Correct Ans: A

Que 19: हमीम हमाम किस राजा के शाही स्कूल का मुख्य संचालक था?

(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब

Correct Ans: A

Que 20: भागवत संप्रदाय के विकास में किसका योगदान अत्यधिक था?

(A) पार्थियन
(B) हिन्द-यूनानी
(C) कुषाण
(D) गुप्त

Correct Ans: B

Que 21: गवर्नर जनरल लार्ड एलेनबोरो के कार्यकाल में किस अधिनियम के द्वारा दासता को गैर-क़ानूनी घोषित किया गया?

(A) अधिनियम, VI
(B) अधिनियम V
(C) अधिनियम III
(D) अधिनियम VIII

Correct Ans: B

Que 22: बंगाल के किस भारतीय स्वतंत्रता सेनानी का निधन सिर्फ 18 वर्ष की आयु में हो गया था?

(A) चित्तरंजन दास
(B) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(C) खुदीराम बोस
(D) राजा राम मोहन रॉय

Correct Ans: C

Que 23: जालियांवाला बाग में गोली चलाने का आदेश दिया था ?

(A) लार्ड साइमन
(B) ओ. डायर
(C) कर्जन वायली
(D) रॉलेट

Correct Ans: B

Que 24: सात पेगोड़ा के नाम से प्रसिद्ध पत्थर काट कर बनाए गए मन्दिर बनाने वाले थे ?

(A) चोल
(B) चालुक्य
(C) पल्लव
(D) राष्ट्रकूट

Correct Ans: C

Que 25: वर्ष 1919 में जलियांवाला बाग हत्याकांड कहाँ पर हुआ ?

(A) अमृतसर
(B) कलकत्ता
(C) चंडीगढ़
(D) नागपुर

Correct Ans: A

Que 26: ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी का प्रथम गवर्नर कौन था?

(A) टॉमस स्माइथ
(B) रोबर्ट कक्लाइव
(C) राल्फ फिच
(D) टॉमस से

Correct Ans: A

Que 27: निम्न में से कौन एक बौद्ध ग्रंथ सोलह महाजनपदों का उल्लेख करता है?

(A) अंगुत्तर निकाय
(B) मज्झिम निकाय
(C) खुद्दक निकाय
(D) दीघ निकाय

Correct Ans: A

Que 28: निम्नांकित में से कौन मौर्य वंश का शासक नहीं है?

(A) अजातशत्रु
(B) चन्द्रगुप्त मौर्य
(C) अशोक
(D) बिन्दुसार

Correct Ans: A

Que 29: औद्योगिक क्रान्ति निम्न में से किस देश में सर्वप्रथम प्रारम्भ हुई थी ?

(A) फ्रान्स
(B) इंगलैंड
(C) इटली
(D) रूस

Correct Ans: B

Que 30: निम्नलिखित में किसकी हत्या उसके बेटे ने की?

(A) राणा कुम्भा
(B) राणा प्रताप
(C) राणा उदयसिंह
(D) राणा सांगा

Correct Ans: A

Que 31: कौन से चार्टर अधिनियम द्वारा भारत के विदेश व्यापार में ईस्ट इंडिया कंपनी के एकाधिकार की समाप्ति की गई ? 

(A) 1853 का चार्टर अधिनियम
(B) 1793 का चार्टर अधिनीयम
(C) 1813 का चार्टर अधिनियम
(D) 1833 का चार्टर अधिनियम

Correct Ans: C

Que 32: सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए : 
सूची-I (शासक) 
A. बिम्बिसार 
B. कालाशोक 
C. महापद्यनंद 
D. बिंदुसार 

सूची-II (वंश) 
1. हर्यक वंश 
2. शिसुनाग वंश 
3. मौर्य 
4. नन्द

(A) A → 1, B → 2, C → 3, D → 4
(B) A → 1, B → 2, C → 4, D → 3
(C) A → 1, B → 4, C → 3, D → 2
(D) A → 1, B → 3, C → 4, D → 2

Correct Ans: B

Que 33: निम्नलिखित में से विमल शाह द्वारा निर्मित संगमरमर का मंदिर कौन सा है?

(A) दिलवाड़ा मंदिर
(B) बृहदेश्वरर मंदिर
(C) ओंकारेश्वर मंदिर
(D) रानकपुर आदिनाथ मंदिर

Correct Ans: A

Que 34: निम्न में से किसने अपनी पुस्तक प्री हिस्टोरिक इंडिया (Pre Historic India ) में पाषाणकाल के बारे में संछिप्त में लिखा है?

(A) जेम्स कैल्विन
(B) अलेक्स डार्विन
(C) निकोलस
(D) स्टुअर्ट पिग्गट

Correct Ans: D

Que 35: कौन सा मिलान सही नहीं है?

(A) बाज बहादुर- मालवा
(B) सुल्तान मुफ्फरशाह – गुजरात
(C) यूसुफ आदिल शाह – अहमदनगर
(D) क़ुतुबशाह – गोलकुण्डा

Correct Ans: C

Que 36: किस गुप्त राजा को लिच्छवि दौहित्र कहा जाता था?

(A) श्रीगुप्त
(B) चंद्रगुप्त I
(C) चंद्रगुप्त II
(D) समुद्रगुप्त

Correct Ans: D

Que 37: भारतीय−इस्लामी शिल्पकला जो कुतुब मीनार एवं अलाई दरवाजा जैसे स्मारकों में दृष्टिगोचर है, भारत के किस युग से संबंधित है?

(A) वैदिक युग
(B) दिल्ली सल्तनत
(C) मुगल युग
(D) आधुनिक भारतीय युग

Correct Ans: B

Que 38: दीन-ए-इलाही नामक नया धर्म किसके द्वारा शुरु किया गया था?

(A) शाहजहाँ
(B) हुमायूँ
(C) अकबर
(D) जहाँगीर

Correct Ans: C

Que 39: रौलेट एक्ट किस वर्ष में पारित हुआ था ?

(A) 1951
(B) 1919
(C) 1819
(D) 1958

Correct Ans: B

Que 40: कालीबंगा सभ्यता किस नदी के तट स्थित है ?

(A) चम्बल
(B) माही
(C) बनास
(D) घग्घर

Correct Ans: D

Que 41: भूदान आंदोलन किसने प्रारंभ किया था ?

(A) जयप्रकाश नारायण
(B) महात्मा गांधी
(C) राम मनोहर लोहिया
(D) विनोबा भावे

Correct Ans: D

Que 42: भारत का प्रथम गवर्नर जनरल व वायसराय का नाम क्या है?

(A) लार्ड मिन्टो
(B) लार्ड कैनिंग
(C) लार्ड कर्जन
(D) लार्ड हेस्टिंग्स

Correct Ans: B

Que 43: गुप्त काल में सबसे अधिक किसके सिक्के जारी किये गये थे? 

(A) सोना
(B) चाँदी
(C) ताँबा
(D) लोहा

Correct Ans: A

Que 44: राज्य संबंधों में उलेमा के दखल का विरोध किस सुल्तान ने किया था ?

(A) बलबन
(B) अलाउद्दीन खल्जी
(C) फिरोज शाह तुगलक
(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Ans: B

Que 45: निम्न में से कौन सा भारत का राजा गुरिल्ला युद्ध का पथ-प्रदर्शक था ?

(A) शिवाजी
(B) अकबर
(C) बालाजी
(D) औरंगजेब

Correct Ans: A

Que 46: स्वतंत्रता के बाद रियासतों का एकीकरण में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका किसके द्वारा निभाई गई ?

(A) सरदार बल्लभ भाई पटेल
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) महात्मा गाँधी
(D) बाबू राजेन्द्र प्रसाद

Correct Ans: A

Que 47: ग्रीष्म काल की आंधी की तरह मेरठ विद्रोह भी अनापेक्षित और बेहद छोटा था” यह कथन किसके द्वारा कहा गया था?

(A) एस.एन. सेन
(B) आर.सी. मजूमदार
(C) एस.बी. चौधरी
(D) विनायक दामोदर सावरकर

Correct Ans: A

Que 48: इनमे से किस वर्ष अकबर ने तीर्थ-यात्रा समाप्त की थी?

(A) 1540
(B) 1550
(C) 1563
(D) 1572

Correct Ans: C

Que 49: कुषाणों ने किसके सिक्के चलवाए?

(A) सोने
(B) चांदी
(C) तांबे
(D) उपर्युक्त सभी

Correct Ans: D

Que 50: भारत में किस युद्ध के बाद हमेशा के लिए मुस्लिम सत्ता स्थापित हो गई ? 

(A) तराइन का प्रथम युद्ध
(B) खानवा का युद्ध
(C) पानीपत का प्रथम युद्ध
(D) तराइन का द्वितीय युद्ध

Correct Ans: D

हमें उम्मीद है आपको यह प्रश्न अच्छे लगे होंगे आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप पर शेयर कर सकते हैं जिससे कि यह प्रश्न उनकी भी मदद करें। आप एमसी की विधि यूट्यूब चैनल पर हमारी पढ़ाई से संबंधित वीडियो भी देख सकते हैं।
Tags: History MCQs in hindi, history in hindi, history hindi me, hindi history, history question in hindi



Login to add Comments.