22 Geography MCQ question in hindi for November 2021


इस पोस्ट में हमने भूगोल से सम्बंधित 50 प्रश्न जोड़े हैं। ये परीक्षाओं की दृष्टि से बहुत महत्त्व पूर्ण हैं। आप अगर और ज्यादा प्रश्न पढ़ना चाहते हैं तो MCQ Feed में पढ़ सकते हैं।
Que 1: प्रायद्वीपीय भारत की तट रेखा और अंदमान निकोबार तथा लक्षद्वीप के तट का अनुपात क्या है?

(A) 2:1
(B) 2.5:1
(C) 3:1
(D) 3.5:1

Correct Ans: B

Que 2: व्यापारिक रूप से मत्स्य पालन का व्यवसाय क्या कहलाता है ?

(A) विटिकल्चर
(B) एपीकल्चर
(C) पिसीकल्चर
(D) सेरीकल्चर

Correct Ans: C

Que 3: निम्न में से कौन-सी नदी यमुना नदी में नहीं मिलती है ?

(A) केन
(B) चम्बल
(C) सोन
(D) बेतवा

Correct Ans: C

Que 4: सूर्य के सबसे पास कौन सा ग्रह है

(A) बुध
(B) बृहस्पति
(C) शुक्र
(D) मंगल

Correct Ans: A

Que 5: किस प्राकृतिक प्रदेश में मौसमी वर्षा होती है, मुख्यतः गर्मी के अन्त में ?

(A) प्रेयरी प्रदेश
(B) भूमध्यसागरीय प्रदेश
(C) मानसूनी प्रदेश
(D) विषुवतीय प्रदेश

Correct Ans: C

Que 6: उत्तर-पश्चिमी पवनों के कारण भारत में क्या होता है?

(A) उत्तर-पूर्वी भारत में शीतकालीन वर्षा
(B) चेन्नई में शीतकालीन वर्षा
(C) थार मरुस्थल में तूफ़ान
(D) हिमालय में तेज़ हवाओं का चलना

Correct Ans: B

Que 7: बांग्लादेश में प्रवेश करने के बाद ब्रह्मपुत्र नदी को किस नाम से जाना जाता है?

(A) बंग्शी नदी
(B) महानंदा नदी
(C) जमुना नदी
(D) यमुना नदी

Correct Ans: C

Que 8: विश्वभर में पर्यटक स्थल के लिए प्रसिद्ध ‘बाली’ द्वीप किस देश का हिस्सा है?

(A) इंडोनेशिया
(B) मलेशिया
(C) दक्षिण कोरिया
(D) श्रीलंका

Correct Ans: A

Que 9: भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है?

(A) NH-44
(B) NH-1
(C) NH-2
(D) NH-10

Correct Ans: A

Que 10: किस स्थान पर तेल रिफायनरी कारखाना है? 

(A) बरौनी
(B) रायपुर
(C) कानपुर
(D) हैदराबाद

Correct Ans: A

Que 11: इन्द्रावती जलविद्युत् परियोजना किस राज्य में स्थित है?

(A) तमिलनाडु
(B) ओडिशा
(C) कर्नाटक
(D) आंध्र प्रदेश

Correct Ans: B

Que 12: विश्व की सबसे बड़ी मीठे जल की झील है ?

(A) सुपीरियर झील
(B) बैकाल झील
(C) मिशीगन झील
(D) विक्टोरिया झील

Correct Ans: A

Que 13: पृथ्वी की आंतरिक संरचना के अनुसार भूगर्भ का विभाजन भू-पटल, मेंटल और कोर में किया गया है , ये विभाजन किसका है ?

(A) होम्स
(B) जैफरीज
(C) डेली
(D) ग्रांट

Correct Ans: D

Que 14: ढाका प्राचीनकाल में किसलिए प्रसिद्ध था ?

(A) जूट
(B) मलमल
(C) हीरा
(D) चावल

Correct Ans: B

Que 15: चक्रवात का शान्त क्षेत्र क्या कहलाता है ?

(A) चक्षु
(B) परिक्षेत्र
(C) केन्द्र
(D) गर्त

Correct Ans: A

Que 16: इंदौर के समीप स्थित जनापाव पहाड़ी स्त्रोत है 

(A) तापी नदी का
(B) चम्बल नदी का
(C) माही नदी का
(D) महानदी का

Correct Ans: B

Que 17: निम्नलिखित में से कौन-सी रूपान्तरित चट्टान है ?

(A) नीस
(B) चूना पत्थर
(C) कोयला
(D) ग्रेनाइट

Correct Ans: A

Que 18: भारतीय बरानी कृषि अनुसन्धान केंद्र किस स्थान पर स्थित है?

(A) हैदराबाद
(B) बंगलोर
(C) चेन्नई
(D) अमरावती

Correct Ans: A

Que 19: अपनी धुरी पर सूर्य की ओर अधिक झुकाव के कारण निम्न में से कौन - सा ग्रह 'लेटा हुआ ग्रह' के उपनाम से जाना जाता है ?

(A) बृहस्पति
(B) शनि
(C) अरुण
(D) वरुण

Correct Ans: C

Que 20: सूर्य के ऊपर के भाग को क्या कहा जाता है

(A) अधो मंडल
(B) प्रकाश मंडल
(C) World Mandal
(D) समताप मंडल

Correct Ans: C

Que 21: सर्वप्रथम 'इंडिया' शब्द का प्रयोग भारत के लिए किस भाषा में किया गया ? 

(A) उर्दू
(B) ग्रीक
(C) फ़ारसी
(D) अरबी

Correct Ans: B

Que 22: तट से जलीय क्सेह्त्र की दूरी कितनी निर्धारित की गयी है? 

(A) 20 नॉटिकल मील
(B) 30 नॉटिकल मील
(C) 12 नॉटिकल मील
(D) 15 नॉटिकल मील

Correct Ans: C

हमें उम्मीद है आपको ये प्रश्न अच्छे लगे होंगे। इस प्रश्न को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
Tags: Geography MCQ question in hindi, MCQs in Hindi, Geography in hindi, MCQ Buddy, AFCAT MCQs, CDs mcqs



Login to add Comments.