Top 50 Physics MCQs in hindi for most of the exams

In this post, there are 50 important physics mcqs which are important for almost all examinations. Learn these questions and share with your friends.
Que 1: एक प्रखर बुद्धि बालक यदि कक्षा में अनुशासनहीन हो रहा है, तो आप क्या करेंगे ?

(A) उसकी समस्या को समझने का प्रयास करेंगे
(B) आप उनकी परवाह नहीं करेंगे
(C) उसके अभिभावक से शिकायत करेंगे
(D) उसको आप दंड देंगे

Correct Ans: A

Que 2: हर्ष के काल में भू-राजस्व की सीमा थी?

(A) 1/4 से 1/6
(B) 1/3 से 1/4
(C) 1/10 से 1/16
(D) 1/6 से 1/10

Correct Ans: D

Que 3: किस राष्ट्रपति की मृत्यु अपने कार्यकाल पद पर रहते हुए हुई ?

(A) डा. जाकिर हुसैन
(B) डां. फखरौद्दीन अली अहमद
(C) के. आर नारायण
(D) (A) तथा (B) दोनो

Correct Ans: D

Que 4: स्कूल के बाद अपने खाली समय में अध्यापक को क्या करना चाहिए ?

(A) दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करना चाहिए
(B) घर के काम में पत्नी का हाथ बंटाना चाहिए
(C) स्व-अध्ययन के द्वारा अपनी आय तथा ज्ञान को बढ़ाना चाहिए
(D) घर के काम में पत्नी का हाथ बंटाना चाहिए

Correct Ans: C

Que 5: अंग्रेजों की “सहायक गठबंधन” की नीति का पहला शिकार कौन बना?

(A) अवध
(B) मेवाड़
(C) मैसूर
(D) हैदराबाद

Correct Ans: D

Que 6: अति मुलायम खनिज ‘टाल्क' (सोप स्टोन) मुख्यतः है ?

(A) मैंगनीज सिलिकेट
(B) सोडियम सिलिकेट
(C) सोडियम फॉस्फेट
(D) मैग्नीशियम सिलिकेट

Correct Ans: D

Que 7: यदि मृत्यु, त्यागपत्र अथवा हटाए जाने की स्थिति में भारत के राष्ट्रपति का पद रिक्त हो जाए तो उस पद का कार्यभार कौन संभालेगा ?

(A) प्रधानमंत्री
(B) उपराष्ट्रपति
(C) भारत का मुख्य न्यायधीश
(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Ans: B

Que 8: एक ही समय में यदि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों का पद रिक्त हो जाए तो राष्ट्रपति के कृत्यों का निर्वहन कौन करेगा ?

(A) भारत का महान्यायवादी
(B) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(C) लोकसभाध्यक्ष
(D) राज्यसभा का वरिष्ठतम सदस्य

Correct Ans: B

Que 9: उसे चुनिये जो अन्य तीन विकल्पों से भिन्न है

(A) RPSZ
(B) ATUE
(C) QRTM
(D) NQMR

Correct Ans: B

Que 10: सूर्य के चारों और घूमने वाले खगोलीय पिण्ड क्या कहलाते हैं ?

(A) ग्रह
(B) उपग्रह
(C) ब्रह्मांड
(D) चंद्रमा

Correct Ans: A

Que 11: एमएस एक्सेल में कौन सा फंक्शन एक सेल में वर्णों की संख्या की गणना करता है?

(A) लेन
(B) लंबाई
(C) गिनती
(D) एलएनजी

Correct Ans: A

Que 12: किस शहर को पूर्व का प्रदेश द्वार कहा जाता है?

(A) सिंगापुर
(B) अदन
(C) कुआलालम्पुर
(D) जकार्ता

Correct Ans: A

Que 13: जब राष्ट्रपति मृत्यु, त्यागपत्र, पदच्युत या अन्य कारणों से अपने कर्तव्य को नहीं निभा सकता है, तो उपराष्ट्रपति कितने समय तक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करता है ?

(A) 5 वर्ष
(B) 1.5 वर्ष
(C) 1 वर्ष
(D) 6माह

Correct Ans: D

Que 14: ग्रामीण विद्युतीकरण निगम की स्थापना कब की गई थी ?

(A) 1969 ई.
(B) 1971 ई.
(C) 1975 ई.
(D) 1982

Correct Ans: A

Que 15: पानी से भरे गिलास में बर्फ का एक टुकड़ा तैर रहा है टुकड़े का पूरा पिघल जाने पर गिलास में पानी का तल

(A) बढ़ जाता है
(B) घट जाता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) इनमे से कोई नही

Correct Ans: C

Que 16: वायुमण्डल में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी होती है

(A) 18%
(B) 21%
(C) 78%
(D) 39%

Correct Ans: B

Que 17: सबसे तीव्र गति से सूर्य का चक्कर लगाने वाला ग्रह है - 

(A) बुध
(B) पृथ्वी
(C) बृहस्पति
(D) शनि

Correct Ans: A

Que 18: वह घर पहुंच गया ' -- इस वाक्य में ' पहुँच गया ' निम्न में से किस क्रिया का उदाहरण है

(A) प्रेरणार्थक
(B) द्विकर्मक
(C) संयुक्त
(D) पूर्वकालिक

Correct Ans: C

Que 19: 73वां संविधान संशोधन संबंधित है ?

(A) पंचायती राज से
(B) काम के अधिकार से
(C) शिक्षा के मौलिक अधिकार से
(D) नगर पालिका से

Correct Ans: A

Que 20: “संयुक्त राष्ट्र संघ” किस वर्ष अस्तित्व में आया था?

(A) 1956
(B) 1945
(C) 1847
(D) 1954

Correct Ans: B

Que 21: परमाणु संख्या 17 तथा द्रव्यमान संख्या 35 के एक क्लोरिनपरमाणु के नाभिक में होते है

(A) 18 प्रोटॉन
(B) 18 न्यूट्रॉन
(C) 35 प्रोटॉन
(D) 35 न्यूट्रॉन

Correct Ans: B

Que 22: एडवर्ड जेनर निम्नलिखित में से किस रोग से जुड़े हैं ?

(A) लकवा
(B) ज्वर
(C) विषूचिका
(D) चेचक

Correct Ans: D

Que 23: जस्ता धातु का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से किया जाता है ?

(A) कैलेमाइन
(B) विलेमाइट
(C) जिंक ब्लैंड
(D) जिंकाइट

Correct Ans: C

Que 24: एक कम्प्यूटर अपनी सभी गणितीय एवं तार्किक गणनाएं करता है ?

(A) मेमोरी यूनिट में
(B) विजुअल डिस्प्ले यूनिट में
(C) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट में
(D) आउट्पुट यूनिट में

Correct Ans: C

Que 25: शिक्षा की समाप्ति के बाद किया जाने वाला संस्कार था

(A) विद्यारम्भ
(B) वेदारंभ
(C) समापरवर्तन
(D) सीमान्तोन्न्यन

Correct Ans: C

Que 26: मुख शोधनों तथा टूथपेस्टों में निम्नलिखित में से कोनसा योगिक आमतोर पर प्रयुक्त किया जाता है?

(A) सुहागा
(B) शोरा
(C) हाइड्रोजन प्रोक्साइड
(D) सोडियम क्लोराइड

Correct Ans: A

Que 27: वर्ष 1873 ई० में महाराष्ट्र में स्थापित 'सत्यशोधक समाज' का उद्देश्य था

(A) ब्राह्मणवाद का विरोध करना
(B) निम्न जातियों को शिक्षित करके उनका उत्थान करना
(C) a एवं b दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Ans: C

Que 28: चन्द्रमा के आंतरिक भाग की परछाई को क्या कहा जाता है?

(A) उम्ब्रा
(B) पेनुम्ब्रा
(C) अन्तुम्ब्रा
(D) अडुलारेनसेंस

Correct Ans: A

Que 29: 'पन्थनिरपेक्ष' शब्द भारत के संविधान में किस संशोधन अधिनियम द्वारा अन्तःस्थापित किया गया था ?

(A) 44 वाँ संशोधन अधिनियम
(B) 52 वाँ संशोधन अधिनियम
(C) 42 वाँ संशोधन अधिनियम
(D) 34 वाँ संशोधन अधिनियम

Correct Ans: C

Que 30: भारत छोड़ो आंदोलन का नेतृत्व किया था ?

(A) महात्मा गाँधी ने
(B) बी. आर. अंबेडकर ने
(C) जवाहर लाल नेहरू ने
(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Ans: D

Que 31: तीसरे पानीपत के युद्ध में जाट शासक सूरजमल की क्या भूमिका थी ? 

(A) उसने मराठों की सक्रिय सहायता की
(B) उसने अहमदशाह अब्दाली की सहायता की
(C) वह युद्ध से अलग रहा
(D) उसकी सेना ने मराठों की आंशिक सहायता की

Correct Ans: C

Que 32: निम्नलिखित में से कौन - से राष्ट्रपति पूर्व में केन्द्रीय गृहमंत्री थे ?

(A) वी. वी. गिरि
(B) ज्ञानी जैल सिंह
(C) डॉ. जाकिर हुसैन
(D) आर. वेंकट रमन

Correct Ans: B

Que 33: कोई शिक्षिका अपने विद्यार्थियों को अध्ययन करने हेतु आंतरिक रूप से उत्प्रेरित करने के लिए कैसे प्रोत्साहित कर सकती है?

(A) प्रतियोगितात्मक परीक्षण से
(B) व्यक्तिगत लक्ष्य निर्धारण करने और उनमें निपुणता पाने में उन्हें मदद देकर
(C) साफ दिखाई पड़ने वाले इनाम देकर, जैसे टॉफी
(D) उनमें चिंता और डर पैदा करके

Correct Ans: B

Que 34: डाइट किस देश की संसद का नाम है?

(A) जापान
(B) फ्रांस
(C) स्पेन
(D) इटली

Correct Ans: A

Que 35: किस अवधि में रामायण एवं महाभारत की रचना हुई थी ?

(A) सिन्धु घाटी अवधि में
(B) द्रविड़ अवधि में
(C) वैदिक अवधि में
(D) आर्य अवधि में

Correct Ans: D

Que 36: मंगोलों के सबसे ज्यादा आक्रमण किसके काल में हुए?

(A) इल्तुतमिश
(B) बलबन
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) जलालुद्दीन फिरोज

Correct Ans: C

Que 37: भौतिकी में चतुर्थ आयाम का परिचय किसने दिया ?

(A) न्यूटन
(B) नील्स बोर
(C) आइन्स्टीन
(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Ans: C

Que 38: पंचायती राज का प्रधान लक्ष्य है?

(A) ग्रामवासियों के बीच प्रतिद्वन्द को बढ़ाना
(B) चुनाव में लड़ने के लिए ग्रामवासियों को प्रशिक्षण देना
(C) ग्रामवासियों में शक्ति का विकेंद्रीकरण
(D) इनमे से कोई नही

Correct Ans: C

Que 39: भारतीय संविधान के निम्नोक्त भागों में से किस एक में न्यायपालिका तथा कार्यपालिका के पार्थक्य का प्रावधान है ?

(A) प्रस्तावना
(B) मूल अधिकार
(C) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत
(D) सातवीं तालिका

Correct Ans: C

Que 40: उत्तल लेंस की क्षमता होती है ?

(A) ऋणात्मक
(B) धनात्मक
(C) शून्य
(D) अन्य

Correct Ans: B

Que 41: श्वेत प्रकाश जब प्रिज्म से होकर गुजरता है तो जो वर्ण सबसे अधिक विचलित होता है वह है-

(A) लाल
(B) बैंगनी
(C) पीला
(D) आसमानी

Correct Ans: B

Que 42: यदि किसी तार की त्रिज्या आधी कर दी जाए तो उसका प्रतिरोध

(A) आधा रह जायेगा
(B) दुगुना हो जायेगा
(C) एक चौथाई रह जायेगा
(D) सोलह गुना हो जाएगा

Correct Ans: D

Que 43: संसार का सबसे बड़ा पारितंत्र है ?

(A) घास स्थल
(B) सागर
(C) वन
(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Ans: B

Que 44: निम्नलिखित में से कौन सा नेता असहयोग आन्दोलन का हिस्सा नहीं था?

(A) एम.ए. अंसारी
(B) मुहम्मद अली जिन्नाह
(C) अबुल कलाम आजाद
(D) हाकिम अजमल खान

Correct Ans: B

Que 45: भारत में अति सघन वनों का सर्वाधिक क्षेत्र जिस राज्य में पाया जाता है, वह है -

(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) ओड़िशा

Correct Ans: A

Que 46: दिव्य जीवन संघ के संस्थापक कौन थे ?

(A) मदर टेरेसा
(B) रामकृष्ण परमहंस
(C) स्वामी शिवानन्द
(D) स्वामी विवेकानंद

Correct Ans: C

Que 47: अन्तस्थलीय अपवहन नदी का उदाहरण है?

(A) माही
(B) घग्घर
(C) नर्मदा
(D) कृष्णा

Correct Ans: B

Que 48: उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी प्रकार से संबंधित है जिस प्रकार से दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।
उड़ना : वायु :: तैरना:?

(A) पानी
(B) पोशाक
(C) पूल
(D) व्यायाम

Correct Ans: A

Que 49: उपराष्ट्रपति को पद से कैसे हटाया जा सकता है?

(A) महाभियोग की पूरी प्रक्रिया द्वारा
(B) राज्य सभा द्वारा संकल्प पारित कर पूर्ण बहुमत द्वारा हटाया जा सकता है लेकिन लोक सभा की सहमती आवश्यक है
(C) A और B दोनों द्वारा
(D) निम्न में से कोई नही

Correct Ans: B

Que 50: भारतीय सविधान में अल्पसंख्यको को मान्यता किस आधार पर दी गई है?

(A) धर्म
(B) रंग
(C) जाति
(D) कुल जनसंख्या के साथ उस वर्ग की जनसंख्या का अनुपात

Correct Ans: D

I hope you liked these questions. Share these questions to help other students. You can share your question in this website through add question link.
Tags: Physics mcqs, physics in hindi, neet physics, physics question in hindi



Login to add Comments.