10 Important Politics MCQs in Hindi For most of the competitive exams


इस पोस्ट में Politics के 10 महत्वपूर्ण MCQs प्रश्नों को जोड़ा गया है जो पुलिस कांस्टेबल पुलिस SI ASI एवं TET CTET की परीक्षा में पूछे जाते हैं। प्रत्येक प्रश्न के चार उत्तर हैं प्रश्न का सही उत्तर प्रश्न के नीचे दिया गया है। तो चलिए इन प्रश्नों को सीखते हैं
Que 1: यदि हमारे माता-पिता दोनों अथवा दोनों में से कोई एक भारतीय नागरिक है, तो हम हो जाते हैं ?

(A) जन्मजात नागरिक
(B) प्राप्त की हुई नागरिकता
(C) विदेशी नागरिक
(D) कोई नहीं

Correct Ans: A

Que 2: लोकतान्त्रिक सरकार वह शासन व्यवस्था है जिसमें ?

(A) सामान्य नागरिकों की भागीदारी होती है
(B) सामान्य नागरिकों की भागीदारी नहीं होती है
(C) तानाशाही शक्तियाँ हावी रहती हैं
(D) कोई संविधान नहीं होता है

Correct Ans: A

Que 3: बड़े नगरों में स्थानीय स्वशासन की संस्थाएं कहलाती ?

(A) नगर निगम
(B) ग्राम सभा
(C) पंचायत
(D) जिला परिषद्

Correct Ans: A

Que 4: पंचायत समिति के प्रशासन का प्रबन्ध एक सरकारी अफसर करता है जिसे कहते हैं ?

(A) खण्ड विकास अधिकारी (बी. डी. ओ.)
(B) डिप्टी कमिश्नर
(C) म्युनिसिपल कमिश्नर
(D) सरपंच

Correct Ans: A

Que 5: भारतीय संविधान के जनक के रूप में जाने जाते हैं ?

(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) सुभाष चन्द्र बोस
(C) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

Correct Ans: C

Que 6: भारतीय संविधान ने भारतीय नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार प्रदान किए हैं ?

(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8

Correct Ans: C

Que 7: अनुच्छेद 213 के अधीन राज्य के राज्यपाल को शक्ति प्राप्त है ?

(A) विवेकाधिकार का प्रयोग करने की
(B) विधान मण्डल की विश्रान्ति के दौरान अध्यादेश प्रख्यापित करने की
(C) राज्य उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को नियुक्त करने की
(D) अपनी आपातकालीन शक्तियों का प्रयोग करने की

Correct Ans: D

Que 8: स्वतन्त्र भारत का पहला आम चुनाव किस वर्ष में हुआ था ?

(A) 1947-48
(B) 1948-49
(C) 1950-51
(D) 1951-52

Correct Ans: D

Que 9: भारत में निर्वाचन आयोग किसके लिए चुनाव कराता है ?

(A) संसद
(B) संसद एवं राज्य विधान सभा
(C) संसद, राज्य विधान सभा एवं राज्य विधान परिषद्
(D) संसद, राज्य विधान मण्डल, राष्ट्रपति पद के लिए एवं उपराष्ट्रपति के लिए

Correct Ans: D

Que 10: भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार राष्ट्रपति शासन किसी राज्य के अन्दर लागू होता है ?

(A) 380
(B) 369
(C) 345
(D) 356

Correct Ans: D

आशा करते हैं आपको यह प्रश्न पसंद आए होंगे आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप पर शेयर कर सकते हैं शेयर करने के लिए व्हाट्सएप पर आइकन पर क्लिक करें । आप इस आर्टिकल पर comment section अपने विचार रख सकते हैं ।
Tags: Politics MCQs, Important Politics MCQs, Politics MCQs For Competitive exams



Login to add Comments.