Q. क्लाइव एवं मुगल बादशाह शाह आलम ॥ के बीच हुए इलाहाबाद की प्रथम संधि (12 अगस्त 1765) के संदर्भ में इन कथनों पर विचार कीजिए- 1. शाह आलम II को कड़ा व इलाहाबाद के जिले दिये गये 2. कंपनी को 26 लाख रुपये सालाना के बदले बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा की 'दीवानी' स्थायी रूप से मिली 3. हैदराबाद के उत्तर के जिलों, उत्तरी सरकार को अंग्रेजों के जागीर के रूप में मान्यता दी गई इन कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
✅ Correct Answer: (D)
1, 2 और 3
You must be Logged in to update hint/solution