Q. ब्रिटिश भूराजस्य व्यवस्था के संदर्भ में इन कथनों पर विचार कीजिए 1. स्थायी बंदोबस्त के तहत सरकार ने जमींदारों से हमेशा-हमेशा के लिए लगान निश्चित किया, इसी कारण इसे 'स्थायी बंदोबस्त' कहा गया। 2. रैय्यतवाड़ी व्यवस्था के तहत सरकार ने रैयतों से लगाने निश्चित किया, इसी कारण इसे रैय्यतवाड़ी व्यवस्था' कहा गया। 3. महालवाड़ी व्यवस्था के तहत प्रत्येक खेत के आधार पर भूराजस्व निर्धारित नहीं किया गया बल्कि प्रत्येक महाल (जागीर का एक भाग) के अनुसार निश्चित किया गया । इसलिए यह व्यवस्था ‘महालवाड़ी व्यवस्था कहलायी। इन कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
✅ Correct Answer: (D)
1, 2और 3
You must be Logged in to update hint/solution