K

Kirti • 10.37K Points
Tutor II Math

Q. एक व्यक्ति ने कुछ रूपए में 8 क्विंटल चावल ख़रीदा। एक सप्ताह बाद , उसने 3 क्विंटल चावल 10 % लाभ पर , 3 क्विंटल चावल बिना किसी लाभ या हानि पर और 2 क्विंटल 5 % हानि पर बेच दिया। इस लेन देन में कितना लाभ है ?

(A) 10%
(B) 20%
(C) 2.5%
(D) इनमे से कोई नहीं
Correct Answer - Option (C)
Explanation by: Kirti
माना चावल का क्रय मूल्य = रु Q प्रति क्विंटल
कुल क्रय मूल्य = 8 × Q = रु 8Q
∴ 3 क्विंटल चावल बिना किसी लाभ या हानि पर बेचे तथा चावल का कुल विक्रय मूल्य = [ 3 × Q ( 100 + 10 )/100 ] + [ 2 × Q ( 100 - 5 )/100 ] + 3 × Q = 3Q ( 11/10 ) + 2Q ( 19/20 ) + 3Q = ( 33Q/10 ) + ( 19Q/10 ) + 3Q = ( 52Q + 30Q )/10 = 82Q/10 = रु 41Q/5
लाभ = SP - CP = ( 41Q/5 ) - 8Q = ( 41Q - 40Q )/5 = Q/5
∴ लाभ % = ( लाभ/क्रय मूल्य ) X 100 %
= [ ( Q/5 )/8Q ] x 100 % = 100/40 = 2.5%

अतः इस लेन देन में लाभ % = 2.5% होगा।

You must be Logged in to update hint/solution

Discusssion

Login to discuss.

Related MCQs on Math

Q. रु 7500 की राशि पर 4% की दर से 2 वर्षों में चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा ?

Q. किस वार्षिक ब्याज की दर से ₹ 3000, 3 वर्ष में ₹ 3993 हो जाएगा यदि चक्रवृद्धि ब्याज वार्षिक देय हो, तो दर क्या है ?

Q. यदि रु 1000 पर साधारण ब्याज रु 20 बढ़ जाता है , तब समय भी 2 वर्ष बढ़ जाता है। वार्षिक ब्याज की दर है

Q. x=acosθ , y= bsinθ निरुपित करता है –

Q. चार क्रमागत समसंख्याओ का औसत 27 है. इनमे से सबसे बड़ी संख्या कोनसी है?

Q. यदि मोबाइल फ़ोन रु P की दर पर बेचा जाए ,तो 12% का लाभ होता है और यदि रु Q की दर से बेचा जाए , तो 4% की हानि होती है। Q : P क्या होगा ?

Q. किसी परीक्षा में 8 छात्रों के औसत अंक 51 है तथा अन्य 9 छात्रों के औसत अंक 68 हैं। सभी छात्रों के औसत अंक क्या हैं ?

Q. एक नाव धारा की दिशा में 24 किमी दुरी 4 घंटे में तय करती है तथा धारा के विपरीत इतनी ही दुरी तय करने में 6 घंटे लेती है शांत जल में नाव की चाल कितनी है?

Q. निम्न में से कौन सी संख्या अभाज्य संख्या है

Q. x का मान क्या है, जिसके लिए समीकरण 5x + 3 और 7x – 3 बराबर होंगे?

Download our easy to use, user friendly Android App from Play Store. And learn MCQs with one click.

Image