📊 History
Q. 1857 के विद्रोह के विषय में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?
  • (A) इस विद्रोह का हर जगह शिक्षित अभिजन भारतीय द्वारा पूरे हृदय से समर्थन किया गया
  • (B) विद्रोह में भाग लेने वाले विविध तत्व उनकी ब्रिटिश शासन के लिए घृणा के द्वारा एकजुट हुए
  • (C) विद्रोह में हिन्दू मुस्लिम एकता की भूमिका को ब्रिटिश अधिकारियों समेत अनेक द्वारा माना गया
  • (D) विद्रोह दक्षिण भारत में नहीं फैला
✅ Correct Answer: (A) इस विद्रोह का हर जगह शिक्षित अभिजन भारतीय द्वारा पूरे हृदय से समर्थन किया गया

Explanation:

1857 के विद्रोह को व्यापक जनसमर्थन तो मिला था, लेकिन हर जगह शिक्षित अभिजात वर्ग (educated elites) ने इसे पूरे दिल से समर्थन नहीं दिया था। कई शिक्षित भारतीयों ने ब्रिटिश शासन का विरोध नहीं किया, बल्कि कई स्थानों पर उन्होंने अंग्रेजों का साथ भी दिया। इसलिए विकल्प (A) गलत है।

Explanation by: Mr. Dubey

1857 के विद्रोह को व्यापक जनसमर्थन तो मिला था, लेकिन हर जगह शिक्षित अभिजात वर्ग (educated elites) ने इसे पूरे दिल से समर्थन नहीं दिया था। कई शिक्षित भारतीयों ने ब्रिटिश शासन का विरोध नहीं किया, बल्कि कई स्थानों पर उन्होंने अंग्रेजों का साथ भी दिया। इसलिए विकल्प (A) गलत है।

💬 Discussion


📊 Question Analytics

👁️
217
Total Visits
📽️
4 y ago
Published
🎖️
Ram Sharma
Publisher
📈
89%
Success Rate