B

Brijesh Goswami • 9.45K Points
Tutor III Math

Q. 2.5 सेमी लम्बे एक रैखिक खंड को गलती से 2.55 सेमी माप लिया गया। तदनुसार , इस त्रुटि का प्रतिशत ज्ञात कीजिए। 

(A) 3.5 %
(B) 3 %
(C) 1 %
(D) 2 %
Correct Answer - Option (D)

Explanation by: Brijesh Goswami
रैखिक खंड की मूल लम्बाई = 2.5 सेमी
रैखिक खंड की गलत लम्बाई = 2.55 सेमी
∴ लम्बाई में त्रुटि = रैखिक खंड की गलत लम्बाई - रैखिक खंड की मूल लम्बाई
= 2.55 - 2.5 = 0.05 सेमी
∴ अभीष्ट त्रुटि प्रतिशत = ( लम्बाई में त्रुटि /मूल लम्बाई ) x 100 %
= ( 0.05/2.5 ) x 100 % = 2 %
अतः त्रुटि प्रतिशत = 2 %

You must be Logged in to update hint/solution

Discusssion

Login to discuss.

Related MCQs on Math

Q. एक गाड़ी 60 किमी/घंटा की गति से एक विशिष्ट दुरी 210 मिनट में तय करती है। 80 किमी/घंटा की गति से वही दुरी तय करने में गाड़ी को लगने वाला समय है :

Q. सुषमा को एक स्थान से दोड़कर जाने ओर साइकिल से वापसी उसी स्थान पर जहाँ से चली थी आने में 3 घंटे 45 मिनट का समय लगता है वह दोड़कर आने-जाने में 4 घंटे 50 मिनट का समय लेती है तो साइकिल से उसे आने-जाने में कितना समय लगेगा?

Q. एक त्रिभुज में उस कोण के विपरीत वाली भुजा की लंबाई 15 से.मी. है, जिसके कोण माप 60° है। उस कोण के विपरीत वाली भुजा की लंबाई क्या है, जिसके कोण का माप 90° है?

Q. शशि के पास कुछ धनराशि है। इसने कुल धनराशि की दो तिहाई राशि स्कीम A में छह वर्षों के लिए तथा शेष बची राशि स्कीम B में दो वर्षों के लिए निवेश की। स्कीम A पर 12% वार्षिक साधारण ब्याज मिलता है तथा स्कीम B पर 10% चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है। यदि दोनों स्कीमों में प्राप्त ब्याज रु 2805 है , तो स्कीम A तथा स्कीम B में राशि द्वारा निवेश की गई कुल धनराशि क्या है ?

Q. किसी संस्थान में प्रत्येक कर्मचारी की औसत आय ₹ 60 है । 12 ऑफिसरों की औसत आय ₹ 400 है तथा बचे कर्मचारियों की औसत आय ₹ 56 है । संस्था में कुल कर्मचारियों की संख्या ज्ञात करें ?

Q. एक किले में 50 दिनों के लिए भोजन सामग्री है यदि 10 दिनों के बाद 500 व्यक्ति और आ जाने पर शेष भोजन 35 दिन के लिए पर्याप्त होता है तो किले में प्रारम्भ में कितने व्यक्ति थे?

Q. यदि a – b = -5 और a2 + b2 = 73, तो ab ज्ञात करें।

Q. 35 छात्रों का औसत आयु 17 वर्ष है। यदि अध्यापक की आयु भी शामिल कर ली जाए तो औसत आयु 6 माह बढ़ जाती है। तो अध्यापक की आयु ज्ञात कीजिए?

Q. कुछ धनराशि 14 वर्षों के लिए स्कीम A में निवेश की गई। इसमें 8% वार्षिक की दर से साधारण ब्याज प्राप्त होता है। 14 वर्षों के बाद स्कीम A से प्राप्त हुई धनराशि को दो वर्षों के लिए स्कीम B में निवेशित किया गया , जिस पर 10% वार्षिक की दर से चक्रवृद्धि ब्याज प्राप्त होता है। यदि स्कीम B से रु 6678 ब्याज प्राप्त हुआ , तो स्कीम A में निवेश की गई राशि कितनी थी ?

Q. किसी वस्तु को रु 950 में ख़रीदा जाता हैं तथा उसे रु 760 में बेच दिया जाता है , तो प्रतिशत हानि कितनी होगी ?

Download our easy to use, user friendly Android App from Play Store. And learn MCQs with one click.

Image