S

Sandeep • 6.47K Points
Tutor III Math

Q. एक दुकानदार किसी सामान को निश्चित मूल्य में बेचकर 5%का लाभ प्राप्त करता है। यदि वह इस सामान का विक्रय मूल्य दोगुना कर दे , तो उसका लाभ प्रतिशत है 

(A) 10%
(B) 110%
(C) 170%
(D) 140%
Correct Answer - Option (B)

Explanation by: Sandeep
माना सामान का क्रय मूल्य = रु C
∴ 5% लाभ के लिए सामान का विक्रय मूल्य SP = CP [ ( 100 + P % )/100 ]
⇒ = C [ ( 100 + 5 )/100 ] = x [ 105/100 ]
⇒ = C × 21/20 = रु 21C/20
अब , नया विक्रय मूल्य = 2 x SP = 2 x 21C/20 = रु 21C/10
नया लाभ = नया विक्रय मूल्य - क्रय मूल्य = 21C/10 - x = रु 11C/10
∴ लाभ % = ( लाभ/क्रय मूल्य ) X 100 %
= [ ( 11C/10 )/x ] x 100 % = 10 x 11 = 110%
अतः दुकानदार का लाभ % = 110% होगा ।

You must be Logged in to update hint/solution

Discusssion

Login to discuss.

Related MCQs on Math

Q. एक आदमी रु 40 में 3 की दर से कुछ संतरे खरीदता है और उतनी ही मात्रा में कुछ संतरे रु 60 में 5 की दर से खरीदता है । यदि वह सभी संतरे रु 50 में 3 की दर से बेचता है , तो उसे प्राप्त होने वाले लाभ अथवा हानि का प्रतिशत ( निकटतम पूर्णांक में ) ज्ञात कीजिए।

Q. रु 15494 को A और B में इस प्रकार बाँटे कि 20% प्रतिवर्ष चक्रवृद्धि ब्याज से 9 वर्ष के अन्त में A का हिस्सा 11 वर्ष के अन्त में B के हिस्से के बराबर हो जाए , तो A का हिस्सा है

Q. दो संख्याओं का अनुपात 3 : 9 के अनुपात में है, प्रत्येक संख्या में 16 जोड़ने पर नई संख्याओं का अनुपात 3 : 5 है, दी गई संख्यायें हैं :

Q. एक विद्यार्थी साइकिल द्वारा घर से विद्यालय 12 किमी/घण्टा की चाल से गया तथा पुनः सीधे 10 किमी/घण्टा की चाल से घर वापस आया तो बताए कि विद्यार्थी की औसत चाल क्या है?

Q. एक व्यक्ति अपनी यात्रा का आधा भाग 6 किमी/घण्टा और शेष आधा 3 किमी/घण्टा से तय करता है। उसकी औसत गति है-

Q. नीरज, उमेश और धीरज की कुल आयु 93 वर्ष है| दस वर्ष पूर्व, उनकी आयु का अनुपात क्रमश: 2:3:4 थ| धीरज की वर्तमान आयु क्या है?

Q. 1 से 23 तक की सभी प्राकृतिक संख्याओं के वर्गों का औसत ज्ञात कीजिए।

Q. गोपी किसी वस्तु को खरीदने के लिए A स्थान B से तक जाता है क्योंकि स्थान B पर वह वस्तु 15% कम मूल्य पर मिलती है। यद्यपि आने-जाने में उसके Rs. 150 खर्च हो जाते हैं फिर भी स्थान A से उसे खरीदने की तुलना में उसे Rs. 150 का लाभ होता है। उसका लाभ प्रतिशत क्या है?

Q. रु 8000 पर 20% वार्षिक दर से 1 वर्ष के छमाही तथा तिमाही देय चक्रवृद्धि ब्याजों का अन्तर कितना होगा ?

Q. प्रथम लगातार 10 सम संख्याओं का औसत क्या होगा?

Download our easy to use, user friendly Android App from Play Store. And learn MCQs with one click.

Image