You are here: Home / Hindi Web /Topics / What is micro computer definition in hindi

What is micro computer definition in hindi

Filed under: Computer on 2021-11-15 18:57:26
 माइक्रो कंप्यूटर परिभाषा क्या है ,  हर व्यक्ति के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल इस उद्देश्य से माइक्रो कंप्यूटर का निर्माण किया गया ,  1970 के दशक में बड़े मिनी कंप्यूटर का आकार छोटा करके डेस्कटॉप कंप्यूटर से परिचय कराया गया | 1960-1970 के समय में कंप्यूटर का आकार आज की तुलना में बहुत अधिक था और उस समय कंप्यूटर को रखने के लिए बहुत अधिक जगह की आवश्यकता होती थी इसलिए कंप्यूटर का आकार छोटा करके माइक्रो कंप्यूटर डिजाइन किया गया ,  पहला माइक्रो कंप्यूटर 1970 में उपलब्ध कराया गया जिसे बिजनेस में काम में लिया जैसे जैसे समय बीतता गया वैसे वैसे माइक्रो कंप्यूटर सस्ता हो गया और हर व्यक्ति के लिए उपलब्ध कराया जाए |

“माइक्रो कंप्यूटर एक छोटे आकार और पर्सनल कंप्यूटर अर्थार्थ PC  का ही पर्याय है “  माइक्रो कंप्यूटर में एक माइक्रोप्रोसेसर अर्थार्थ एक माइक्रोचिप पर सीपीयू (CPU) होता है , इसमें रीड ओनली मेमोरी (Read only memory)  तथा रैंडम एक्सेस मेमोरी (random access memory) होती है , इसके अलावा इनपुट आउटपुट ports और अन्य सभी सिस्टम आपस में wires के द्वारा जुड़े हुए होते हैं जिसे संक्षिप्त में मदरबोर्ड (mother board) कहते हैं |

“ माइक्रो कंप्यूटर (micro computer) एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जिस में CPU के रूप में माइक्रोप्रोसेसर इस्तेमाल किया जाता है “

अर्थार्थ इसमें CPU एक सिंगल इंटीग्रेटेड सेमीकंडक्टर चिप के रूप में होता है ,  यह सेमीकंडक्टर chip ही महत्वपूर्ण सभी लॉजिक तथा अंकगणित ऑपरेशन करने में सक्षम होती है , मेमोरी के लिए भी इसमें सेमीकंडक्टर चिप का ही कॉन्बिनेशन लगा होता है तथा प्रोग्राम के द्वारा मेमोरी के लिए लगी सेमीकंडक्टर चिप में डाटा स्टोर करवाया जाता है |

पहले जो कंप्यूटर साइज में बहुत बड़े होते थे उनमें ट्रांजिस्टर इत्यादि का उपयोग किया जाता था इन बड़े साइज वाले ट्रांजिस्टर  आदि को छोटी सेमीकंडक्टर chip द्वारा replace  कर दिया गया जिससे कंप्यूटर का आकार छोटा हो गया समय के साथ इतना प्रोग्रेस हुआ कि माइक्रो कंप्यूटर  की प्रोसेस क्षमता सिर्फ एक सिंगल chip के द्वारा कर दी गई |

1980 में माइक्रो कंप्यूटर बहुत अधिक काम में आने लगे  , अच्छी परफॉर्मेंस वाले माइक्रो कंप्यूटर भी बिजनेस ,  इंजीनियरिंग ,  स्मार्ट तथा इंटेलिजेंट मशीन के रुप में ऑफिस तथा मिलिट्री इत्यादि में बहुतायत से उपयोग में आने लगे |

हम और आप जो पर्सनल कंप्यूटर इस्तेमाल करते हैं उसको ही माइक्रो कंप्यूटर (micro computer) कहते हैं |
About Author:
B
Brijesh Goswami     View Profile
Hi, This is brijesh from Prayagraj. Learn MCQs in this website.