ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम तिब्बत के मानसरोवर झील के निकट से होता है। यह नदी तिब्बत, भारत और बांग्लादेश से होकर बहती है तिब्बत से निकलने वाली इस नदी को तिब्बत में यरलुंग त्संग्पो के नाम से जाना जाता है तिब्बत से बहते हुए यह नदी अरुणाचल प्रदेश में प्रवेश करती है अरुणाचल प्रदेश में इसे दिहांग के नाम से जाना जाता है। जब यह नदी भारत के असम घाटी में प्रवेश करती है तब इसे ब्रह्मपुत्र के नाम से जाना जाता है इस नदी में ही विश्व की सबसे बड़ी नदी द्वीप माजुली द्वीप स्थित है जो कि असम राज्य में है। बंगलादेश में प्रवेश करते ही इस नदी को जमुना के नाम से जाना जाता है बांग्लादेश में यह पद्मा(गंगा) नदी के साथ मिल जाती है इन दोनों नदियों के संगम के बाद इसे मेघना के नाम से जाना जाता है। उसके बाद यह नदी विश्व की सबसे बड़ा नदी डेल्टा सुंदरवन डेल्टा का निर्माण करते हुए बंगाल की खाड़ी में मिल जाती है। तीस्ता नदी, कमिंग नदी, मानस नदी, सुवनसिरि नदी, लोहित नदी, बराक नदी और कपिली नदी ब्रह्मपुत्र नदी की प्रमुख सहायक नदियां है।