You are here: Home / Hindi Web /Topics / काली मिट्टी के बारे में | Black soil

काली मिट्टी के बारे में | Black soil

Filed under: Geography Soils on 2021-06-07 15:40:19
काली मिट्टी (Black Soil) में एक विशेषता यह है कि यह नमी को अधिक समय तक बनाये रखती है. इस मिट्टी को कपास की मिट्टी या रेगड़ मिट्टी भी कहते हैं. काली मिट्टी कपास की उपज के लिए महत्त्वपूर्ण है. यह मिट्टी लावा प्रदेश में पाई जाती है. इस प्रकार इस मिट्टी के क्षेत्र में गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश का पश्चिमी भाग और मैसूर का उत्तरी भाग आते हैं.
About Author:
M
Mr. Dubey     View Profile
Founder and CEO of MCQ Buddy. I just like to help others.