बुध ग्रह हमारे सौरमंडल का पहला ग्रह है।
यह सूर्य से सबसे पास स्थित है।
इसका कोई उपग्रह नहीं हैं। यहाँ जीवन नहीं है।
सूर्य का एक चक्कर लगाने में बुध को 88 दिन लगते है, जो सबसे कम है।
इस ग्रह में चुंबकीय क्षेत्र नहीं पाया जाता है ।
इसका व्यास 4,849.6 किमी. है तथा इसकी सूर्य से औसत दूरी 5.76 करोड़ किलोमीटर है।