You are here: Home / Hindi Web /Topics / तटीय/दलदली वन

तटीय/दलदली वन

Filed under: Geography Forests on 2022-02-08 18:28:23
तटीय/दलदली वन

A) ये वन अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, गंगा और ब्रह्मपुत्र के डेल्टाई क्षेत्रों में पाए जाते हैं।
अन्य महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों में महानदी, गोदावरी और कृष्णा डेल्टा हैं।

B) इनमें से कुछ वन घने और अभेद्य हैं। इन सदाबहार वनों में सीमित संख्या में ही पौधे पाए जाते हैं।

C) उनकी जड़ें मुलायम ऊतक से बनी होती हैं ताकि पौधे पानी में साॅस ले सकें।

D) इसमें मुख्य रूप से खोखले पाइन, मैंग्रोव खजूर, ताड़ और बुलेटवुड शामिल हैं।

E) भारत में मैंग्रोव वन : भारत में मैंग्रोव वन 6,740 वर्ग किमी. क्षेत्र में विस्तृत हैं जो विश्व के कुल मैंग्रोव वनों का 7% हिस्सा कवर करता है।

F) ये वन तट रेखा को सुव्यवस्थित करते हैं और तटीय क्षेत्रों को कटाव या अपरदन से संरक्षण प्रदान करते हैं।

G) गंगा डेल्टाई क्षेत्रों में सुंदरबन दुनिया का सबसे बड़ा ज्वारीय वन है।
About Author:
C
Chandan Das     View Profile
I am a SSC aspirants. I learn 12 hours per day.