You are here: Home / Hindi Web /Topics / पर्वतीय आद्र शीतोष्ण वन और अल्पाइन और अर्द्ध अल्पाइन वन

पर्वतीय आद्र शीतोष्ण वन और अल्पाइन और अर्द्ध अल्पाइन वन

Filed under: Geography Forests on 2021-06-09 12:49:16
पर्वतीय आद्र शीतोष्ण वन (MONTANE WET TEMPERATE FORESTS)
जिन क्षेत्रों में पर्वतीय आद्र शीतोष्ण वन पाए जाते हैं वहाँ का तापमान 12-15 के बीच होता है. ये forest पूरे हिमालय प्रदेश में जम्मू और कश्मीर से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक 1500 मीटर से 3000 मीटर की ऊँचाई के बीच पाए जाते हैं. ज्यादातर इन वनों में झाड़ियाँ, लताएँ और फर्न पाए जाते हैं. देवदार, ओक, मैग्नोलिया (magnolia), चेस्टनट (chestnut), स्प्रूस (spruce tree), सिल्वर फर इसकी प्रमुख प्रजातियाँ हैं.

अल्पाइन और अर्द्ध अल्पाइन वन (ALPINE AND SEMI-ALPINE FOREST)
अल्पाइन और अर्द्ध अल्पाइन वन हिमालय के उन प्रदेशों में पाए जाते हैं, जिसकी ऊँचाई 2500-3500 मीटर के बीच होती है. इस प्रदेश की विशेषता है – छोटे और कम ऊँचे शंकुवृक्ष. कैल, स्प्रूस, देवदारु आदि इस forest के प्रमुख वृक्ष हैं.
About Author:
K
Kirti     View Profile
I am from NCR region. Follow one course until sucess.