You are here: Home / Hindi Web /Topics / हिमालयी वन के बारे में

हिमालयी वन के बारे में

Filed under: Geography Forests on 2022-02-07 08:45:59
हिमालयी वन:

1. हिमालयी आर्द्र  वन:
A) इस प्रकार के वन जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड तथा बंगाल के उत्तरी पहाड़ी क्षेत्रों  में पाए जाते है।
B)  ये वन उन क्षेत्रों में पाए जाते है जहाँ ऊँचाई 1000-2000 मीटर के मध्य होती है।
C) इन वनों में ओक, चेस्टनट, चीड़, साल, झाड़ियाँ और पौष्टिक घास आदि पाए जाते हैं।


2. हिमालयी शुष्क शीतोष्ण:
A) इस प्रकार के वन  जम्मू-कश्मीर, चंबा, लाहौल और किन्नौर ज़िले (हिमाचल प्रदेश) तथा  सिक्किम में पाए जाते हैं।
B) इन वनों में मुख्य रूप से शंकुधारी; देवदार, ओक, चिलगोजा, मेपल, जैतून, शहतूत और विलो आदि वृक्ष पाए जाते हैं।
About Author:
R
Ranjeet     View Profile
I am preparing for UPSC, SSC CGL, so I usually post questions what I study. I do that for other students