1. सिंधु नदी सिंधु नदी का उद्गम चीन के तिब्बत स्थित मानसरोवर झील के निकट से होता है इसकी कुल लंबाई 2880 किलोमीटर है सिंधु नदी 3 देशों चीन, भारत और पाकिस्तान से होकर बहती है मानसरोवर झील से पश्चिम दिशा में बहती हुई ये नदी भारत के लद्दाख के दमचौक के पास से भारत में प्रवेश करती है आगे बहते हुए यह नदी गिलगित से होते हुए पाकिस्तान के में प्रवेश करती है और कराची के पूर्व से होते हुए अरब सागर में मिल जाती है। चिनाब, झेलम, रावी, व्यास और सतलज नदी सिंधु नदी की प्रमुख सहायक नदियां है। 2. घाघरा नदी घाघरा नदी गंगा नदी की एक प्रमुख सहायक नदी है घाघरा नदी एक बारहमासी नदी है जो तिब्बत के मानसरोवर झील के निकट से निकलती है यहां से निकलने के बाद यह नदी नेपाल में प्रवेश करती है और नेपाल के करनाली में हिमालय से बहते हुए भारत में प्रवेश करती है ब्रह्म घाट में शारदा नदी में मिल जाती है यह नेपाल की सबसे लंबी नदी है नेपाल में इसकी लंबाई 507 किलोमीटर है नेपाल में इस नदी को करनाली भी कहते है बिहार के रेवेलगंज में यह नदी गंगा नदी के साथ मिल जाती है 1080 किलोमीटर की दूरी तय करती है आयतन के हिसाब से घाघरा नदी गंगा नदी की सबसे बड़ी सहायक नदी है।