चिनाब नदी सिंधु नदी की सबसे बड़ी सहायक नदी है इस नदी की कुल लंबाई लगभग 960 किमी है। इस नदी का उद्गम हिमाचल प्रदेश के K12 लारा दर्रे से होता है इस नदी का निर्माण दो नदियों चंद्रा और भागा नदी से होता है इसलिए इस नदी को चंद्रभागा के नाम से भी जाना जाता है यह नदी पूर्व में जाकर सिंधु नदी में मिल जाती है सिंधु नदी में मिलने से पहले इसमें झेलम, रावी, सतलज और व्यास नदी आकर मिलती है।