1. दक्षिण अमेरिका महाद्वीप के पश्चिमी भाग में लगभग 3°-10° दक्षिणी अक्षांश पर यह धारा पश्चिम की ओर प्रवाहित होती है. 2. पश्चिम दिशा में चलती हुई ऑस्ट्रेलिया के उत्तर में स्थित न्यूगिनी तट से टकराकर दो भागों में विभाजित हो जाती है. 3. प्रथम शाखा उत्तर की और चलकर प्रति विषुवतरेखीय धारा से मिल जाती है और अपनी दिशा को पूर्व की ओर कर लेती है. 4. दूसरी शाखा ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी भाग पर दक्षिण की ओर आती है और उसकी दिशा फिर से पूर्व की ओर परिवर्तित हो जाती है.