You are here: Home / Hindi Web /Topics / जलवायु की परिभाषा और विशेषताए

जलवायु की परिभाषा और विशेषताए

Filed under: Geography on 2021-06-05 08:56:00
जलवायु शब्द किसी स्थान के वातावरण की स्थिति को बताने के लिए उपयोग किया जाता हैं. जलवायु शब्द दो शब्द जल और वायु से मिलकर बना हैं. यह शब्द वायुमंडल या वातावरण में जल और वायु के अनुपात को दर्शाता हैं. किसी स्थान का जलवायु उस स्थान के लम्बे समय तक मौसम के औसत प्रकार को दर्शाता हैं.

जैसे राजस्थान का जलवायु गर्म हैं. वही कश्मीर का जलवायु ठंडा हैं. अंत राजस्थान में साल के अधिकतम समय गर्मीं रहती हैं. और कश्मीर में साल के अधिकतम समय सर्दी रहती हैं. जलवायु शब्द मौसम से ज्यादा नजदीक हैं. जबकि जलवायु लम्बे समय तक किसी स्थान पर मौसम के रुझान को दर्शाता हैं. लेकिन मौसम अल्पकालीन वायुमंडल के रुझान को दर्शाता हैं.

जलवायु की विशेषताए निम्नलिखित हैं:

1. किसी स्थान का जलवायु उस स्थान पर लम्बे समय तक मौसम का औसत अनुमान होता हैं.
2. जलवायु किसी विशाल भू-भाग की वायुमंडलीय दशाओ का प्रतिनिधित्व करता हैं.
3. जलवायु किसी स्थान के वायुमंडलीय विशेषताओ का प्रतिनिधित्व करता हैं.
4. जलवायु से किसी स्थान के वायुमंडल में ऊर्जा और पदार्थो के विनिमय का आभास होता हैं.
About Author:
S
Shivam     View Profile
Hi, it's Shivam and this website is very good.