1. यह एक गर्म धारा है. 2. यह धारा उत्तरी-पूर्वी व्यापारिक पवनों के चलते मध्य अमेरिका के तट से होते हुए पश्चिम में फिलिपिन्स द्वीप की ओर चली जाती है. 3. यहाँ (फिलिपिन्स द्वीप) इस धारा की दो शाखाएँ (branches) हो जाती हैं. 4. प्रथम शाखा दक्षिण की ओर मुड़कर अपनी दिशा पूर्व को कर लेती है जिसे प्रति विषुवतरेखीय धारा कहते हैं. 5. दूसरी शाखा उत्तर की ओर फार्मूसा द्वीप (Formosa Island) तक पहुँच जाती है जो आगे जाकर क्यूरोशियो (Kuroshio Current) के नाम से सुप्रसिद्ध है.