क्यूराइल की धारा:- 1. यह एक ठंडी जलधारा है. 2. बेरिंग जलडमरूमध्य (Bering Strait) से दक्षिण साइबेरिया तट के साथ बहती क्यूराइल द्वीपसमूह के निकट क्यूरोशियो के धारा से मिलने वाली इस ठंडी धारा को क्यूराइल या ओयाशिवो को धारा कहते हैं. कैलिफोर्निया की धारा:- 1. यह ठंडी जलधारा है. 2. यह धारा उत्तरी प्रशांत पवाह की दक्षिणी शाखा का ही भाग है जो कैलिफोर्निया के पश्चिमी तट के साथ बहकर दक्षिण से उत्तरी विषुवतरेखीय धारा से मिल जाती है.