You are here: Home / Hindi Web /Topics / क्यूरोशियो की धारा | Kuroshio Current

क्यूरोशियो की धारा | Kuroshio Current

Filed under: Geography on 2021-06-06 20:53:42
1. यह धारा आंध्र महासागर की गल्फस्ट्रीम धारा (Gulfstream Current) के जैसी है. उत्तरी विषुवतरेखीय धारा फिलिपिन्स द्वीप (Philippines Islands) के नजदीक व्यापारिक पवनों के प्रभाव से उत्तर की ओर मुड़ जाती है.
2. उसके बाद मध्य चीन के सहारे बढ़ते हुई यह जापान के पूर्वी तट पर पहुँचती है.
3. इस धारा का रंग गहरा नीला होने के कारण जापानी लोग इसे “जापान की काली धारा (Black Stream of Japan)” कहते हैं.
4. जापान तट के सहारे बहती हुई यह धारा क्यूराइल की ठंडी धारा से मिल जाती है.
5. यहाँ पर पछुआ हवाओं के प्रभाव में आने से पहले ही मुड़कर आगे उत्तरी प्रशांत प्रवाह (North Pacific Drift) कहलाती है.
6. वैंकुवर द्वीप (Vancouver Island) के समीप यह धारा दो शाखाओं में बँट जाती है.
7. एक शाखा उत्तर की ओर अलास्का तट के सहारे-सहारे बहती हुई पुनः उत्तरी प्रशांत प्रवाह में मिल जाती है. इसे अलास्का की धारा कहते हैं.
8. दूसरी शाखा दक्षिण की ओर जाकर कैलफोर्निया की ठंडी धारा से मिल जाती है.
9. क्युरोशियो की एक धारा जापान के पश्चिम तट के सहारे उत्तर में जापान सागर में चली जाती है, जो सुशीमा की धारा (Tsushima Current) के नाम से विख्यात है.
About Author:
M
Madhu     View Profile
Trust everyone but don't trust blindly