You are here: Home / Hindi Web /Topics / पूर्वी ऑस्ट्रेलिया की धारा, पेरू की धारा, एलनिनो की धारा | Eastern Australia Stream, Peru stream and Elnino stream

पूर्वी ऑस्ट्रेलिया की धारा, पेरू की धारा, एलनिनो की धारा | Eastern Australia Stream, Peru stream and Elnino stream

Filed under: Geography on 2021-06-06 21:05:35
पूर्वी ऑस्ट्रेलिया की धारा:-

1. न्यूगिनी द्वीप (New Guinea Island) के निकट दक्षिणी विषुवतरेखीय धारा दो शाखाओं में बंट जाती है.
2. इसकी दक्षिणी शाखा पूर्वी ऑस्ट्रेलिया तट के साथ-साथ बहती है इसलिए इसे पूर्वी ऑस्ट्रेलिया की गर्म धारा कहते हैं.
3. न्यू साउथ वेल्स में इसे न्यू साउथ वेल्स की धारा भी कहते हैं.

पेरू की धारा:-

1. दक्षिण प्रशांत महासागर में दक्षिणी अमेरका के पश्चिमी तट पर दक्षिण से उत्तर की ओर बहने वाली प्रमुख धारा है.
2. यह ठंडी धारा है जिसे पेरू के तट के सहारे-सहारे प्रवाहित होने के कारण पेरू की धारा कहते हैं.
3. प्रसिद्ध भूगोलवेत्ता हम्बोल्ट ने सर्वप्रथम इसे देखा था तो इसे हम्बोल्ट की धारा के नाम से भी पुकारते हैं.

एलनिनो अथवा विपरीत विषुवतधारा:- 

1. El Niño एक गर्म जलधारा है.
2. यह दक्षिणी विषुवतरेखीय धारा से निकलकर पेरू के तट के समानांतर उत्तर से दक्षिण की ओर प्रवाहित होती रहती है.
3. इस धारा के दक्षिण की ओर जाने से पेरू के तट और आसपास के जल का तापमान बढ़ जाता है जिससे मछलियों की उत्पत्ति में कठिनाई होती और अनेक बीमारियाँ फैलती हैं.
About Author:
M
Madhu     View Profile
Trust everyone but don't trust blindly