You are here: Home / Hindi Web /Topics / बक्सर युद्ध के कारण

बक्सर युद्ध के कारण

Filed under: History Ancient History on 2021-07-18 07:50:39
बक्सर युद्ध के कारण

1. बंगाल में प्रभुत्व की समस्या 
2. संरक्षण की नीति का त्याग 
3. एलिस की नीति 
4. अंग्रेजों का व्यापारिक विवाद 
5. मीरकासिम के विरूद्ध शड़यंत्र एवं पटना पर आक्रमण
6. मीरकासिम की प्रारम्भिक पराजय और पटना का हत्याकांड

1. बंगाल में प्रभुत्व की समस्या :-

अंग्रेजों से हुए समझौते के अनुसार मीरकासिम ने अपने वचनों को पूरा कर दिया था। उसने अंग्रेजों को धन और जिले दिये, ऋण भी चुकाया, सेना का शेश वेतन भी दिया और आर्थिक सुधारों से अपनी स्थिति को सुदृढ़ भी कर किया। अब वह योग्य एवं दृढ़, स्वतंत्र शासक होना चाहता था अर्थात अंग्रेजों के हाथों कठपुतली बनकर नहीं रहना चाहता था। जबकि अंग्रेज एक शक्तिशाली नवाब सहन नहीं कर सकते थे। वे केवल उन पर आश्रित रहने वाला नवाब चाहते थे क्योंकि अंग्रेज बंगाल की शक्ति अपने हाथों में रखना चाहते थे। मीरकासिम इसके लिये तैयार नहीं था। इसीलिए दोनों में शक्ति और सत्ता के लिये संघर्ष प्रारम्भ हो गया।

2. संरक्षण की नीति का त्याग :-

क्लाइव और कम्पनी की कलकत्ता कौंसिल के सदस्य नवाब के डर से भागे हुए दोषी अधिकारियों को शरण और संरक्षण देते थे। कलकत्ता में कंपनी के नवीन गवर्नर वांसीटार्ट ने हस्तक्षेप और संरक्षण की यह नीति त्याग दी। पटना में बिहार का सूबेदार रामनारायण नवाब के आदेशां े की अवहले ना करता था क्योंिक उसे अंग्रेजों का संरक्षण पा्र प्त था। जब मीरकासिम ने उसे पद से पृथक किया और उसकी सम्पत्ति जब्त की तब वांसीटार्ट ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया और रामनारायण को नवाब को सौंप दिया गया। इससे अधिकारियों का वह गुट जो अंग्रेजों पर निर्भर था, बिखर गया। इससे मीरकासिम का मनोबल बढ़ा और उसने अपनी शक्ति बढ़ाकर अंग्रेजों से मुक्त होने का प्रयास किया।

3. एलिस की नीति :- 

1761 ई. में एलिस नामक अधिकारी पटना में अंग्रेजी व्यापारिक कोठी का अध्यक्ष बन कर गया। वह नवाब मीरकासिम की बढ़ती हुई शक्ति और नीति का विरोधी था। उसके व्यापारी गुमा’ते व्यापारिक क्षेत्र में मनमानी करते थे। यदि नवाब के अधिकारी उनको रोकते तो वे कम्पनी के सैनिकों की सहायता से उनको पकड़कर बन्दी बना लेते थे। एलिस के इस व्यवहार से नवाब और अंग्रेजों के बीच वैमनस्य और संघर्ष प्रारम्भ हो गया था। धीरे-धीरे चुंगीकर संबंधी झगड़ों ने उग्र रूप ले लिया।

4. अंग्रेजों का व्यापारिक विवाद :-

मुगल सम्राट फर्रुखसियर ने अंग्रेज कम्पनी को नि:शुल्क व्यापार करने की सुविधा दी थी जबकि कम्पनी के कर्मचारियों ने अपने निजी लाभ के लिये इस सुविधा का दुरुपयोग किया था। वे बंगाल में अपने व्यापारिक माल पर कर नहीं देते थे। इससे वे भारतीय व्यापारियों की अपेक्षा सस्ता माल बेचते थे। ब्रिटिश अधिकारी अपने ‘दस्तक’ भारतीय व्यापारियों को बेच देते थे। वे भारतीय व्यापारियों से घूस लेकर अपनी ‘दस्तक’ प्रथा के आधार पर उनका माल भी चुंगी से मुक्त करा लेते थे। इससे नवाब को करों से होने वाली आय कम होती जा रही थी और प्रशासन में भी दुबर्लता आ गयी थी। 

मीरकासिम ने अंग्रेजों से उनके व्यापारिक माल पर कुछ चुंगी देने के लिये आग्रह किया और उनसे इस विशय में समझौता भी करना चाहा, किन्तु वह असफल रहा। तत्पश्चात मीरकासिम ने बंगाल को मुक्त व्यापार का प्रदेश बनाकर सभी व्यापारियों के माल पर से चुंगी हटा दी। इससे भारतीय व्यापारियों और अंग्रेजों दोनों का व्यापारिक माल एक ही स्तर पर आ गया और अंग्रेजों का व्यापार का एकाधिकार छीन लिया गया। इससे अंग्रेज अत्यन्त ही रुष्ट हो गए। कलकत्ता की कौंसिल ने नवाब से भारतीयों पर पुन: व्यापारिक कर लगाने की माँग की और कर मुक्ति से अंग्रेजों की जो क्षति हुई है उसे पूरा करने को कहा, किन्तु नवाब ने अंग्रेजों की यह मांग ठुकरा दी। अत: अंग्रेज-नवाब संघर्ष अनिवार्य हो गया।

5. मीरकासिम के विरूद्ध शड़यंत्र एवं पटना पर आक्रमण:-

अंग्रेजों ने यह अनुभव कर लिया था कि मीरकासिम उनके नियंत्रण से बाहर निकल गया है। इसलिये उन्होंने उसके विरुद्ध शड़यंत्र करके मीरजाफर से गुप्त संधि की। इसके अनुसार उसे पुन: नवाब बना दिया जाएगा और इसके बदले में वह अंग्रेजों को कर मुक्त आंतरिक व्यापार की सुविधा देगा और अंग्रेजों की क्षतिपूर्ति भी करेगा। अब कलकत्ता की कौंसिल ने पटना में अंग्रेज व्यापारिक कोठी के एजेन्ट एलिस को पटना पर आक्रमण करने के आदेश दिये तथा उसकी सहायता के लिए कलकत्ता से छ: नावों पर युद्ध सामग्री व हथियार भेजे। मीरकासिम को भी इस शड़यंत्र और आक्रमण की तैयारी का पता लग गया था। इसीलिए उसने युद्ध की तैयारी कर ली और अंग्रेजों की युद्ध सामग्री से लदी पटना जाती हुई नावों को मुंगेर मे रोक कर अपने अधिकार में कर लिया। इस बीच एलिस ने पटना नगर पर आक्रमण कर उसे अपने अधिकार में कर लिया किन्तु मीरकासिम ने शीघ्र ही आक्रमण कर एलिस को परास्त कर उससे पटना वापस ले लिया। पटना से लगभग 200 अंग्रेज बन्दी बनाये गये।

6. मीरकासिम की प्रारम्भिक पराजय और पटना का हत्याकांड :-

पटना की घटना से मीरकासिम और अंग्रेजों के बीच युद्ध प्रारम्भ हो गया। कम्पनी ने मीरकासिम के स्थान पर मीरजाफर को बंगाल का नवाब घोशित कर दिया और अंग्रेज सेना को मीरकासिम के विरुद्ध भेजा। कटवा, मुरीदाबाद, गिरिया, और उदयनाला के युद्धों में उसके सैनिकों के वि’वासघात के कारण अंग्रेज सेना ने मीरकासिम को परास्त कर दिया तथा उसकी राजधानी मुंगेर पर भी अधिकार कर लिया। अब मीरकासिम पटना की ओर भागा। उसके विरुद्ध अंग्रेजों के शड़यंत्र और उनकी विजय से मीरकासिम इतना क्रोधित हो गया था कि उसने पटना में अंग्रेजों के लिये घोशणा की कि यदि अंगे्रज सेना युद्ध बन्द नहीं करेगी तो वह समस्त अंग्रेज बंदियों का वध कर देगा। अंग्रेजों ने इसकी उपेक्षा की। फलत: मीरकासिम ने एलिस सहित अन्य अंग्रेज बंदियों का पटना में कत्ल करवा दिया। यह पटना का हत्याकांड कहलाता है।

इस समय मुगल सम्राट शाहआलम बिहार में ही था। अवध का नवाब शुजाउद्दौला, मुगल सम्राट का वजीर था। मीरकासिम ने शाहआलम और शुजाउद्दौला की सैनिक सहायता प्राप्त की और मीरकासिम, शाहआलम तथा शुजाउद्दौला की सम्मिलित सने ाए  पटना के पास बक्सर के मैदान में पहुँची। यहाँ मेजर हेक्टर मुनरो के नेतृत्व में अंग्रेजी सेना और इस सेना में 22 अक्टूबर, 1764 को भीशण युद्ध हुआ जिसमें अंग्रेज विजयी हुए। शाहआलम अंग्रेजों से मिल गया, नवाब शुजाउद्दौला अवध चला गया और मीरकासिम भाग कर दिल्ली की ओर चला गया जहां 1777 ई. में उसका देहान्त हो गया। बक्सर विजय के बाद अंगे्रज सेना ने आगे बढ़कर इलाहाबाद और चुनार पर भी अधिकार कर लिया।
About Author:
V
Vishal Gupta     View Profile
Hi, I am Vishal Gupta. I like this Website for learning MCQs. This website is good for preparation.