अधिकांश विद्वानों का मत है कि आज से लगभग 50000 से 100000 वर्ष पूर्व या इससे भी पहले प्राईमेट्स (नर वानर) से ऐसे प्राणी का जन्म हुआ जो मानव के समान था । धीरे-धीरे यह प्राणी बच्चों से उतरकर अपने पिछले पैरों पर खड़े होकर चलना सीख गए और पृथ्वी पर ही रहने लगे। प्राईमेट्स का अर्थ मनुष्य सदृश वानर है इसके अंतर्गत बंदरों लंगूर और वनमानुष तथा इस तरह की स्तनधारी जीवो को शामिल किया जाता है। प्राईमेट्स से ही आधुनिक मानव का विकास हुआ है यह प्राणी आज से लगभग 80 लाख वर्ष पूर्व पूर्वी अफ्रीका में निवास करते थे।