Home / Hindi Web / MCQ Feed / 3897

MCQ Feed

Q. राज्यों और केंद्र के बीच राजस्व-साझाकरण व्यवस्था को हल करने के लिए वित्त आयोग रखने का प्रावधान संविधान का हिस्सा है जिसके तहत निम्नलिखित अनुच्छेदों में से एक है?

(A) 265
(B) 270
(C) 274
(D) 280

Q. भारत-म्यांमार फ्रेंडशिप रोड भारत के किस राज्य को म्यांमार से जोडती है?

(A) असम
(B) मणिपुर
(C) मेघालय
(D) नागालैंड

Q. हाल ही में इजराइल और भारत ने किस क्षेत्र में विकास के लिए 3 वर्षीय कार्ययोजना समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं

(A) सूचना प्रौद्योगिकी
(B) कृषि
(C) रक्षा
(D) अक्षय ऊर्जा

Q. लार्ड रिपन ने हंटर आयोग का गठन किस लिए किया था?

(A) आतंकवाद तथा राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए
(B) भारत में शिक्षा सुधार के लिए
(C) उच्च न्यायपालिका में भारतीय न्यायाधीशों की नियुक्ति
(D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

Q. हर्षवर्धन के समय चीन का सम्राट कौन था?

(A) तेजोंग
(B) वू जेतियान
(C) रुइजोंग
(D) ग्वांजोंग

Q. आजकल सड़कों पर रोशनी के लिए प्रायः पीले लैम्पों का प्रयोग किया जाता है। उन लैम्पों में निम्न में से किस गैस का प्रयोग किया जाता है ?

(A) सोडियम
(B) नियॉन
(C) हाइड्रोजन
(D) नाइट्रोजन

Q. भारत में बैंक का प्रथम साक्ष्य कहाँ से मिला है?

(A) गुप्त काल
(B) पूर्व गुप्त काल
(C) मौर्य काल
(D) वैदिक काल

Q. ‘हीलियम’ गैस को गुब्बारों में क्यों भरा जाता है?

(A) उसका परमाणु क्रमांक 2 है
(B) वह वायु से हल्की है
(C) वह जल के अवयवों में से एक है
(D) वह एक उत्कृष्ट गैस है

Q. नेपोलियन का जन्म कोर्सिका द्वीप के किस नगर में हुआ था?

(A) पेरिस
(B) प्रशा
(C) वियना
(D) अजासिओ

Q. माँ ने बच्चे को सुलाया' इस वाक्य में 'को' किस कारक की विभक्ति है ?

(A) सम्प्रदान
(B) कर्म
(C) करण
(D) अपादान